मेरे पती का कोरोना से मौत !! मेरे ससुराल वाले मुझे मानते है,अपशकुन !! मेरे साथ कर रहे है अत्याचार !!
!! Press Notes !!
To,
Office Of Superintendent Of Police,
Palghar
शिकायत कर्ता का नाम और पता :
Jiyaa Sachin Soni
जिनके ख़िलाफ़ शिकायत उनका नाम और पता :
ललित कुमार सोनी / ससुर
अमित ललित कुमार सोनी / देवर
रश्मि ललित कुमार / सास
रितु कटेजा / ननद.
विषय : मेरे पती का कोरोना से मौत। मेरे ससुराल वाले मुझे मानते है,अपशकुन। मेरे साथ कर रहे है अत्याचार !
Sir,
मेरे पती सचिन सोनी के मरने के बाद,मेरे सास,ससुर, देवर,ननद,यह लोग मुझे घर से निकल जाने को कहते है। मेरे साथ 6 साल का मेरा लड़का भी है। मेरे पती को कोरोना हो गया था। उनका एक भाड़े का पालघर में Mobicare इलेक्ट्रॉनिक" नाम का दुकान भी है। उस दुकान में लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान है। लेकिन अभी उस बिजनेस पर मेरे देवर अमित सोनी ने कब्जा कर लिया है।
2 महीने से मेरे सास और ससुर मुझे राशन भी नही भरा के दे रहे है। मुझे मेरे पती के मौत का कारण बता कर "तू मेरे बेटे के जीवन मे अपशकुन लेकर आयी है",ऐसा सास, ससुर,देवर,ननद,मुझे ताना मारते रहते है।मुझे घर से भाग जा ऐसा बोलते है। मेरे घर का 2 महीने से भाड़ा और लाइट बिल भी नही भरा है। मकान मालिक ने कहा कि सास,ससुर मुझे बोलते है,की हमारी बहु से हमारा अभी कोई रिश्ता नही है। आप उसका घर खाली करा दो। हमारे पास भाड़ा देने को कुछ भी पैसे नही है। में पूरी तरह से इनके मानशिक छल से परेशान हो गई हूं।मुझे और बेटे के जान कोई भी नुकसान होता है। या कुछ भी हो जाता है,उसके जिम्मेदार यह सभी लोग होंगे।
में आप से नम्र निवेदन करती हूं,की मेरे सास,ससुर,देवर, ननद,के ख़िलाफ़ मेरा FIR दर्ज करें।
शिकायत कर्ता
Jiyaa Sachin Soni
Comments