देश में स्वास्थ्य सेवाओं में खराब इलाज के चलते हो रही मौतें !! इलाज न मिलने से ज्यादा खराब इलाज के चलते हो रही मौतें !!


एक स्वास्थ्य सर्वे रिपोर्ट मुताबिक में 2018 के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा गया है कि देश में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता नहीं होने के कारण 838473 मौतें हुई। लेकिन खराब इलाज के कारण 1599870 मौतें हुई जो करीब-करीब दोगुनी संख्या है। इसमें कहा गया है कि देश में खराब स्वास्थ्य सेवाओं के कारण प्रति एक लाख पर 119-208 मौतें होती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संख्या पड़ोसी देशों में सबसे ज्यादा है। पाकिस्तान में इलाज नहीं मिलने से इसी अवधि में 653334 तथा खराब इलाज के कारण 225389 मौतें हुई। जबकि बांग्लादेश में इलाज मिलने से 50708 तथा खराब इलाज से 153327, नेपाल में इलाज न मिलने से 73047 तथा खराब इलाज से 131744 तथा श्रीलंका में इलाज न मिलने से 45547 तथा खराब इलाज से 51422 मौतें हुई।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .