महाराष्ट्र में ठाणे से सटे इलाके के डोंबिवली के देसलेपाड़ा में 17 फरवरी की रात को बर्ड डे पार्टी शुरू हुई जो 18 फरवरी की सुबह तक चली. इसमें 500 लोग शामिल हुए थे. इनलोगों ने मास्क का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे कोरोना नियमों का पालन नहीं किया.
कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के ऑफिस को यह शिकायत मिली कि डोंबिवली इलाके के देसलेपाड़ा में कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई है, और भीड़ में शामिल लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर KDMC के कुछ अधिकारी पार्टी स्थल पर पहुंचे.पहुंचने पर पार्टी में शामिल लोग कोरोना नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए पाए गए.
Comments