2020 में तो सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रयान ने करीब 30 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़) की कमाई की है !! 9 साल का रयान काजी !!
रयान काजी लगातार तीसरी बार यूट्यूब पर सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले यूट्यूबर बन गए हैं. 2018 में जहां उन्होंने यूट्यूब से 17 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, वहीं 2019 में उन्होंने 26 मिलियन की कमाई की और 2020 में तो सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए रयान ने करीब 30 मिलियन डॉलर (करीब 220 करोड़) की कमाई की है।
9 साल का रयान काजी (Ryan Kaji) हमसे और आम बच्चों से अलग है. उसने बचपन से ही अमीर होने का तरीका ढूंढ निकाला और आज वो करोड़ों रुपए कमा रहा है. काजी और अन्य बच्चों में फर्क सिर्फ इतना है कि ज्यादातर बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, जब कि काजी खिलौनों का रिव्यू करता है और पैसा कमाता है.
टेक्सास का रहने वाला रयान यूट्यूब (Youtube) पर एक टॉय रिव्यूअर (Toy reviewer) है और उसके चैनल के 27 मिलियन (27 लाख) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.
Comments