सचिन वाज़े के जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि सभी 5 मोबाइल फोन नम्बर नाना चौक इलाके से एक्टिवेट किये गए थे. एजेंसी ने उस मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है जिससे गुजरात के सभी सिम कार्ड एक्टिवेट किये गए थे. 3 मार्च को उसी सिमकार्ड में से एक का लोकेशन अंधेरी में मिला है.
NIA अदालत में बता चुकी है कि बुकी नरेश गौर के पास से एक चिट मिला है जिसमें 14 मोबाइल फोन नम्बर लिखे थे. उनमें से 5 सिमकार्ड वाजे को दिए गए थे. बाद में उन्ही फोन नंबरों का इस्तेमाल पूरी साजिश को प्लान्ट करने और फिर 4 मार्च की रात मनसुख हिरेन को फोन कर बुलाने के लिए किया गया था. 4 मार्च की रात ही मनसुख हिरन की हत्या कर मुम्ब्रा रेती बंदर में फेंक दिया गया था. पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा से लगातार दो दिन घंटो पूछताछ हो चुकी है.एजेंसी सूत्रों के मुताबिक वाजे ने बताया है कि आतंकी साजिश प्लांट करने के बाद जांच को रफा दफा करने के लिए 2 लोगों के एनकाउंटर की योजना थी.
फोन नंबरों का इस्तेमाल पूरी साजिश को प्लान्ट करने और फिर 4 मार्च की रात मनसुख हिरेन को फोन कर बुलाने के लिए किया गया था. 4 मार्च की रात ही मनसुख हिरन की हत्या कर मुम्ब्रा रेती बंदर में फेंक दिया गया था.
Comments