अमित शाह ने कहा, ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर के दिन अब जा चुके हैं. पुलिस की जांच-तड़ताल वैज्ञानिक सबूत और साक्ष्य के आधार पर होनी चाहिए !! CRPC इंडियन पेनल कोड IPC और इंडियन एविडेंस एक्ट IEA की तैयारी !!
गुजरात के गांधीनगर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी NFSU के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रिसर्च एंड एनालिसिस ऑफ नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंसेज के उद्घाटन पर गृहमंत्री ने यह बात कही.इंडियन नरेंद्र मोदी सरकार सीआरपीसी, आईपीसी और आईईए में बदलाव चाहती है.
अमित शाह ने कहा, ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर के दिन अब जा चुके हैं. पुलिस की जांच-तड़ताल वैज्ञानिक सबूत और साक्ष्य के आधार पर होनी चाहिए
केंद्र सरकार क्रिमिनल प्रोसीजर कोड CRPC इंडियन पेनल कोड IPC और इंडियन एविडेंस एक्ट IEA में बदलाव की तैयारी कर रही है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को इस बात के संकेत दिए हैं !!
Comments