उल्हासनगर,विठ्ठलवाडी,और शहाड रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग उल्हासनगर महानगरपालिका के नगरसेवकों (Corporators) ने की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,अपने पत्र में इन नगरसेवकों ने लिखा है कि महानगरपालिका में इस विषय को मंजूरी देने के बाद राज्य और केंद्र सरकार को पत्र भेजे जाए।
उल्हासनगर महानगरपालिका के नगरसेवक मनोज लासी और नगरसेविका दीपा नारायण पंजाबी ने शहाड रेलवे स्टेशन का नाम सिंधी समाज के प्रसिद्ध कवि और सूफ़ी संत शहीद भगत कंवरराम साहिब जी की स्मृति में रखने की मांग महानगरपालिका से की है।
Comments