All the activists stood at Vakola police station in support of organization member Nitin Chavan against Vakola Police Station Mumbai's Investigating Officer Sunil Kadu & Assistant Police Inspector Sudhakar !!
वकोला पुलिस चौकी मुंबई के जाँच अधिकारी सुनील कडु & सहायक पुलिस निरीक्षक सुधाकर के विरूद्ध सभी एक्टिविस्टों ने संगठन के सदस्य नितिन चव्हाण तथा शिवनारायण शर्मा, मेलव्हीन farnandis के समर्थन में समर्थन में वाकोला पुलिस थाने में खड़े हुवे !!
मामला इस प्रकार है:
हौशंगबाग को-ऑप.हाऊसिंग सोसायटी लि. के मामले में दर्ज FIR No. 988/2021 में आरोपियों को बचाने के लिये तत्कालीन जाँच-अधिकारी श्री. सुनील कडु ने सोसायटी के 10 गवाहों के झूठे बयान लेकर C- Summary दाखिल की थी.
जिसे दस्तावेज़ी आधार पर अदालत से रद्द करवाया गया| जैसा कि, प्रमाणित है भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की मदद से झूठे गवाह तैयार किये जाते हैं.
प्रभावशाली अपराधी दौलत के दमपर छूट जाते हैं,और यही कारण है कि अदालतों में केसों की संख्या तो अधिक है.
यदि संबंधित जाँच अधिकारी श्री. सुधाकर खजे ईमानदार व योग्य होते तो निश्चित ही लगाये गये 'आरोपों की हकीकत' Show-Cause Notice के आरोपियों से पूछते और संबंधित मामले में आवश्यक कार्यवाही करते, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया.
यह भी सर्वविदित है कि, चोर को चोर कहना अपराध नहीं है इसके बावजूद अधिकारी ने अपनी अयोग्यता का परिचय देते हुये गैर-कानूनी तरीके से संगठन के सदस्य को फोन पर धमकी देने का कार्य किया
Comments