Mulund's Senior Police Officer Kantilal Kothimbire ji took action within 1 hour on the complaint of the local people who came to our media.
Mulund Senior Officer Kantilal Kothimbare.
मुलुंड पुलिस सीनियर अधिकारी कांतीलाल कोथिंबीरे जी ने हमारी मिडिया के पास आये स्थानिक लोगों के शिकायत पर 1 घंटे के भीतर एक्शन लिया.
आज से कुछ दिनों से मुलुंड के अमर नगर मे कुछ नशेड़ी टाइप के लड़के नशा क़र गल्ली मे एक दहशत का माहौल तैयार क़र रहे थे.
स्थानिक जनता मे खास क़र महिलाओ और लड़कियो को यह नशेड़ी टाइप के लोग गंदे इशारे, गंदे कमेंट करना, लगातार करते हुवे दिख रहे थे.
इसके पहले भी कुछ नशेड़ी लोगों पर NCR भी मुलुंड पुलिस चौकी मे दर्ज है.
यह आरोपी लड़के के घरवाले पुलिस अधिकारी और शिकायतकर्ता के सामने हाथ जोड़कर अपने बच्चो के लिए माफ़ी मांगते थे. इस लिए शिकायतकर्ता के बोलने पर अधिकारी वार्निग देकर उन लोगों को छोड़ देते थे.
लेकिन अभी कुछ दिनों से यही लड़के फ़िर से वही हरकत करने लगे है.
लेकिन इस बार मुलुंड सीनियर अधिकारी कांतीलाल कोथिंबीरे जी और उनकी पूरी पुलिस टीम ने कड़क कदम उठाते हुवे पुरे पुलिस फ़ोर्स के साथ अमर नगर का मुवायना किया.
साथ कुछ आरोपी टाइप के लोगों को पूछताछ के लिए चौकी भी लेकर गए है.
मुलुंड पुलिस अधिकारी के इस कड़क कदम से स्थानिक जनता मे हिम्मत की भावना फ़िर से आ गईं है.
जनता मे आज मुलुंड पुलिस अधिकारी और पूरी पुलिस टीम की चर्चा का विषय बना हुवा.
Comments