Mumbai: In Mulund, the Muslim community celebrated the auspicious day of Muharram with great fervour.


मुंबई : मुलुंड में जगह जगह पर 
मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम का पवित्र दिन को बड़े हीं धूम से मनाया !!

मुलुंड के अमर नगर में रहने वाले लोगों ने एकता का संदेश देकर, मुहर्रम के दिन को मुस्लिम समुदाय ने जनता के बीच मिलकर और जाकर बड़े हीं धूमधाम से मनाया.

मुहर्रम के दिन मुस्लिम समुदाय के लोग गमजदा होकर शोक मनाते हैं।

इस दिन मुसलमान लोग हुसैन की शहादत को याद करते हैं और उनके प्रति अपना शोक व्‍यक्त करते हैं।

इस दिन देश भर में ताजिये का जुलूस निकाला जाता है।

ताजिये का जुलूस इमामबारगाह से निकलता है और कर्बला में जाकर खत्म होता है।

कहा जाता है ताजिये की शुरुआत मुस्लिम शासक तैमूर के दौर में हुई थी।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .