#सानियामिर्ज़ा और उसके “#पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर #हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे. किसी के #बेवकूफियों के नतीजे हिंदुस्तान नहीं झेलेगा." असम के मुख्यमंत्री हेमंत जी का ट्वीट आया है।
#सानियामिर्जा और #शोएबमलिक का तलाक हो गया है.
शोएब ने #पाकिस्तानी #अभिनेत्री #सनाजावेद के साथ तीसरा #निकाह कर लिया है.
#हिमंताबिस्वाशर्मा ने ट्वीट किया है- सानिया मिर्ज़ा और उसके “पाकिस्तानी बच्चे” को किसी कीमत पर हिन्दुस्तान की नागरिकता नहीं देंगे.
किसी के बेवकूफियों के नतीजे #हिंदुस्तान नहीं झेलेगा."
आपकी इस बात पे क्या राय है,जरुर बताएं।
Comments