इंडिया के सेना ने क़मर कसी,कोरोना के ख़िलाफ़! कोरोना को ख़त्म करने के लिये ! इंडिया के सेना के हाथों कमान दिया जाये ! नेताओ को हटाओ !!
इंडिया के सेना ने क़मर कसी,कोरोना के ख़िलाफ़!
कोरोना को ख़त्म करने के लिये !
इंडिया के सेना के हाथों कमान दिया जाये !
नेताओ को हटाओ !!
देश में कोरोना संकट की इस घड़ी में भारतीय सेना एक बार फिर देशवासियों के बचाव में सामने आई है। सेना जगह- जगह अस्पताल बनाने से लेकर विदेश से आक्सीजन से भरे क्रायोजेनिक कंटेनर लाने के लिए विशेष अभियान में जुटी हुई है। इस बारे में जानकारी देती हुईं एकीकृत रक्षा स्टाफ (मेडिकल) की उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानितकर ने कहा कि सेना ने कोरोना संकट के समय 14 रेलवे कोच प्रदान किए हैं जो आमतौर पर ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन के लिए सैन्य सामान के परिवहन के लिए उपयोग किए जाते हैं।
सेना ने कोरोना के खिलाफ जंग में दोमाना स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में 100 बेड का अस्पताल स्थापित किया है। यहां ऑक्सीजन तथा कोरोना के इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
रक्षा शोध और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने जम्मू के भगवती नगर में 500 कोविड बेड वाले अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बेडों के अलावा अलग से आईसीयू बेड भी मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।
डीआरडीओ की तरफ से भगवती नगर यात्री निवास के पीछे प्रदेश सरकार की तरफ से मुहैया करवाई गई जगह को शुक्रवार को जेसीबी से समतल करने का काम करवाया गया। अस्थायी अस्पताल के निर्माण के लिए सामान पहुंचना शुरू हो गया है। करीब 15 से 20 दिनों में यहां पर 500 बेड वाला अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।
Comments