Posts

Showing posts with the label Crime Cover News

सावधान रेलवे तिकीट एजेंट से ! तिकीट बुकिंग कर के फिर कंसल कर के अपने अकाउंट में पैसे उतार लेते है !! शिकायतकर्ता !!

Image
 

इस लापता व्यक्ति की जानकारी देने वालों को उनके परिवार वालों के तरफ़ से जानकारी देने वाले इंसान को 10 हज़ार रूपये का इनाम भी दिया जाएगा !!

Image
इस लापता व्यक्ति की जानकारी देने वालों को उनके परिवार वालों के तरफ़ से जानकारी देने वाले इंसान को  10 हज़ार रूपये का इनाम भी दिया जाएगा !!

आईपीसी की धारा 408 और 420 और आईटी अधिनियम की धारा 43, 65 और 66 के तहत आरोप लगाया गया था।

Image
एसएलपी में उद्धृत अन्य मामला गगन हर्ष शर्मा बनाम महाराष्ट्र राज्य में 2018 बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला है। जहां कुछ व्यक्तियों पर उनके मालिक का डेटा और सॉफ्टवेयर की चोरी का आरोप लगाया गया और आईपीसी की धारा 408 और 420 और आईटी अधिनियम की धारा 43, 65 और 66* के तहत आरोप लगाया गया था। इसलिए याचिकाकर्ताओं ने अनुरोध किया कि उनके खिलाफ आईपीसी के तहत लगाए गए आरोपों को हटा दिया जाए और उनके खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत आरोपों की जांच की जाए और उन पर कार्रवाई की जाए। आगे यह तर्क दिया गया कि यदि शरत बाबू दिगुमर्ती में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन किया जाता है तो समान कार्यों से उत्पन्न होने वाले अपराधों के लिए याचिकाकर्ताओं पर केवल आईटी अधिनियम के तहत आरोप लगाया जा सकता है न कि आईपीसी के तहत। बॉम्बे हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलीलों को बरकरार रखा और फैसला सुनाया कि उनके खिलाफ आईपीसी के तहत आरोप हटा दिए जाएं। 

कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को कहा कि ट्विटर इंडिया के MD को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया जाना दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है !!

Image
कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस की तरफ से माहेश्‍वरी को भेजी गई नोटिस रद्द कर दी है। हाई कोर्ट ने कहा कि मनीष माहेश्‍वरी को धारा 41 ए के तहत नोटिस जारी किया जाना दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है। गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो केस में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।  आखिर 41 ए है क्या जिसके तहत नोटिस दिए जाने पर हाई कोर्ट ने सवाल खड़े कर दिए।

उद्घाटन कर के भी पब्लिक गार्डन को ओपन नही किया गया था !! हमारी मीडिया न्यूज़ कवरेज़ का असर !! खोला गया पब्लिक गार्डन !!

Image
हमारी  मीडिया न्यूज़ कवरेज़ का असर !! खोला गया जनता के लिये गार्डन !! 13 मार्च 2021 को हमारी मीडिया ने इस गार्डन पर कवरेज़ किया था। क्या था मुदा ? उसकी सारी इन्फॉर्मेशन हम दे रहे है। 21 दिन हो गये उद्घाटन कर के पब्लिक गार्डन का !!    कब नींद से जागोगे !! हमारे सरकारी बाबू !! 21 Feb 2021 को मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड पर खिड़ीपाड़ा और अमर नगर के सड़क के किनारे पर लाखों रुपये जनता के हक्क की कमाई के टैक्स से पब्लिक गार्डन बनाया गया है।  बड़ी धूमधाम से वहां की नगर सेविका दीपालीताई गोसामी जी ने उसका उद्घाटन किया था। यह छोटे से गार्डन को जनता के  लिये 21 तारीख़ ही से खुला रखना चाहिये था। लेकिन जनता को कौन पूछता है,उसका यह एक उदाहरण मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड का गार्डन सब से अच्छा उदाहरण है।आज 21 दिन गुज़र जाने के बाद भी यह गार्डन जनता के लिये खुला नही किया गया है। पैसा जनता के हक्क के टैक्स का और उद्घाटन नेताओं के हाथ से और जनता की कोई भी फिक्र करने वाला नहीं। हमारी मीडिया के न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म से मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी तक यह न्यूज़ पहुचाने काम जनता और हमारी टीम करेंगी, ताकि य...

हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था !! उसकी भी CBI से जांच करवाने चाहिये !!

Image
हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था।  एक अंग्रेजी अखबार ने हिमांशु रॉय की खुदकुशी पर अपनी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुपरकॉप ने कैंसर की वजह से खुदकुशी नहीं की थी। ये बात खुद उस डॉक्टर ने कही है जो हिमांशु रॉय का इलाज कर रहे थे। नासिक के डॉक्टर राज नागरकर ने दावा किया है कि 30 अप्रेल 2018 को ही हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था। डॉक्टर नागरकर का दावा है कि रॉय की बीमारी पहले ही ठीक हो चुकी थी, इसलिए ये कहना ठीक नहीं है कि उन्होंने कैंसर से परेशान होकर खुदकुशी की है।

नक्सलियों की कमान एक महिला नक्सली के हाथों में थी !!

Image
जिस जगह पर राकेश्वर सिंह को छोड़ा गया, वहां 20 गांवों के दो हजार से ज्यादा लोग जमा थे। नक्सली ग्रामीणों के साथ पत्रकारों और मध्यस्थों पर कड़ी निगरानी रख रहे थे। मध्यस्थ जब वहां पहुंचे तो जवान को उनके सामने नहीं लाया गया। नक्सलियों ने पहले माहौल को भांपा। आश्वस्त होने के बाद उन्होंने जंगल की तरफ इशारा किया। इसके बाद 35 से 40 हथियारबंद नक्सलियों के साथ राकेश्वर लोगों के बीच आए। इस दौरान नक्सलियों की कमान एक महिला नक्सली के हाथों में थी। इसी महिला नक्सली ने मध्यस्थों को आश्वस्त किया कि रास्ते में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। जब जवान को छोड़ा जाने लगा, तभी नक्सलियों ने पत्रकारों को वीडियो बनाने की अनुमति दी।

मुंबई के एक टीवी पत्रकार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी रेप केस में !!

Image
दिल्ली की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में आरोपी मुंबई के एक टीवी पत्रकार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है !! विशेष न्यायाधीश संजय खनगवाल ने वरुण हिरेमठ द्वारा दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया और कहा कि यदि पीड़ित महिला ने अदालत के सामने पेश हुए साक्ष्यों में यह कहा है कि उसने सहमति नहीं दी थी तो अदालत यह मानेगी की उसने सहमति नहीं दी थी। अदालत ने कहा कि शिकायतकर्ता और आरोपी के बीच पहले हुए अनुभवों के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता कि पीड़िता ने अपने साथ यौन संबंध बनाने के लिए सहमति दी थी। मुंबई के एक टीवी पत्रकार की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। 

एक जनहित याचिका पर सुनवाई ! किन्नर क्यों नहीं कर सकते रक्तदान ? सुप्रीम कोर्ट ने बैन पर उठाया सवाल !!

Image
किन्नर क्यों नहीं कर सकते रक्तदान ? सुप्रीम कोर्ट ने बैन पर उठाया सवाल, मांगा केंद्र से जवाब भारत के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन जजों की पीठ ने टी संता सिंह द्वारा दायर की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद सरकार को यह नोटिस जारी किया है।  इस पर सीजेआई बोबडे ने कहा, "हम उत्तरदाताओं को नोटिस जारी कर रहे हैं और उनके जवाब का इतंजार करेंगे।" सांता सिंह द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई इस जनहित याचिका में ब्लड डोनर दिशा-निर्देश 2017 की धारा 12 और 51 की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी गई है। साथ ही साथ ही इस नियम पर रोक लगाने की मांग भी की गई है।  याचिकाकर्ता ने ब्लड डोनर गाइडलाइंस 2017 के दिशा-निर्देशों के मौजूदा नियमों को चुनौती देते हुए शीर्ष अदालत का ध्यान इसकी ओर खींचा, जिसमें ट्रांसजेंडर  को रक्त दान करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस पर सीजेआई बोबडे ने कहा, "हम उत्तरदाताओं को नोटिस जारी कर रहे हैं और उनके जवाब का इतंजार करेंगे।" सांता सिंह द्वारा सुप्...

Sukdeb Adhikari from kolkata का यह आदमी 420 है !!

Image
 !!सावधान !! सावधान !! सावधान !! Sukdeb Adhikari from kolkata का यह आदमी ऑनलाइन एनिमल्स का बिजनेस करता है। यह जनता को जानवर के नस्ल को ऑनलाइन वीडियो में दिखाकर दूसरे हल्के नस्ल का डाँग पार्सल भेज देता है। अछि नस्ल का डाँग का 50 हजार से लेकर 1 लाख से भी ज्यादा रक्कम एनिमल्स प्रेमी से धोकेबाजी से निकाल लेता है। पालतू जानवर पार्सल कर देता है। उस आदमी से हमारी मीडिया सावधान करना चाहती है। इस आदमी का पता उसके आधार कार्ड के मुताबिक यह है। Add : 14/1 das para lane . Gitanjali complex..2nd floor..near kalimandir.. Kachrapara   station road...sealdah north line. Kolkata - 19

जॉर्ज फ्लॉयड के परिवार को 196 करोड़ रुपये मिलेंगे !!

Image
अमेरिका की मिनियापोलिस नगर प्रशासन और जॉर्ज के परिवार के बीच 2.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 196 करोड़ रुपये में समझौता हुआ है।  जॉर्ज फ्लॉयड की मौत 25 मई 2020 को हुई थी। वे 46 साल थे। जॉर्ज फ्लॉयड सिगरेट खरीदने के लिए दुकान में गए थे, लेकिन दुकान के कर्मचारी ने यह कहते हुए पुलिस को बुला लिया कि जॉर्ज फ्लॉयड ने 20 डॉलर के नकली नोट दिए। गिरफ्तार करने आई पुलिस ने जॉर्ज फ्लॉयड को जमीन पर लिटा दिया और गले पर अपना घुटना डाल दिया। इसी दौरान जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई।

सालों से पब्लिक फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया था। जनता के हक्क के फुटपाथ पर से अतिक्रमण को अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने हटाया !!

Image
अतिक्रमण का फ़ोटो सालों से पब्लिक फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया था।जनता के हक्क के फुटपाथ पर से अतिक्रमण को अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने हटाया !! अतिक्रमण हटने के बाद का । मुलुंड : अमर नगर के बने पब्लिक फुटपाथ पर कुछ दुकानदार अपनी गुड़ागर्दी के बल पर फुटपाथ पर शेंड,स्टॉल, बना कर जनता के हक्क के फुटपाथ पर चलने से जनता को रोका जा रहा था। जब हमारी मीडिया के व्हाट्सएप नंबर पर स्थानिक जनता की, शिकायत आने लगी तब हमारी मीडिया टीम ने दुकानदार को जनता के हक्क के फुटपाथ पर चलने का अधिकार को समजाने की पूरी कोशिश की थी।  लेकिन यह दुकानदार सालों से जिस राजनैतिक नेताओ के स्पोर्ट के वज़ह से, जनता के प्रति और उनके हक्क का कोई भी दुकानदार के मन मे सम्मान नही दिख रहा था। अमर नगर के गणेश मंदिर के बाजू में सीताराम जनरल स्टोर्स के मालिक की हद तो इतनी पार हो गई थी कि मंदिर में भीड़ होने के वज़ह से जनता को बाहेर खड़ा होना पड़ता था। लेकिन यह दुकानदार फुटपाथ पर पेड़ की बड़ी बड़ी कुंडी और स्टॉल रख कर फुटपाथ पर कब्ज़ा कर रखा था। मजबूरन जनता को बीच सड़क पर खड़े होकर मंदिर के दर्शन...

मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी,तक इस पीड़ित महिला की समस्या को हम सब जनता को पहुँचाना है !! यह हम सभी जनता की नैतिक जिम्मेदारी और डयूटी बनती है !!

Image
               !! Press Notes !! प्रति, मा. मुख्यमंत्री उद्धव जी, हमारी मीडिया के माध्य्म से आप को इस पीड़ित महिला जिया सचिन सोनी की जो शिकायत और समस्या को अवगत करना यह हमारी नैतिक ड्यूटी बनती है। आप से नम्र निवेदन करते है,की आप एक बार इस पीड़ित महिला का वीडियो में उनके समस्या को सुने।और लीगल उचित उनकी मदत करें,यही हमारी मीडिया के तरफ़ से,आप से विनंती है। संपादक Mumbai Crime Page News Vinod Chavan Cell : 7977194366

महाराष्ट्र में पार्टी में शामिल लोग कोरोना नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए पाए गए.

Image
महाराष्ट्र में ठाणे से सटे इलाके के डोंबिवली के देसलेपाड़ा में 17 फरवरी की रात को बर्ड डे पार्टी शुरू हुई जो 18 फरवरी की सुबह तक चली. इसमें 500 लोग शामिल हुए थे. इनलोगों ने मास्क का इस्तेमाल करने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने जैसे कोरोना नियमों का पालन नहीं किया. कल्याण डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के ऑफिस को यह शिकायत मिली कि डोंबिवली इलाके के देसलेपाड़ा में कुछ लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई है, और भीड़ में शामिल लोग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. शिकायत मिलने पर KDMC के कुछ अधिकारी पार्टी स्थल पर पहुंचे.पहुंचने पर पार्टी में शामिल लोग कोरोना नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते हुए पाए गए. 

चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह और अरुण कुमार ने बेटी को ढूंढने के लिए गाड़ी में डीजल भरवाने के नाम पर 12 हजार रुपये वसूल किये थे। जांच अधिकारी निलंबित किया गया !!

Image
कानपुर में लापता बेटी को ढूंढने के लिए डीजल के नाम पर गरीब दिव्यांग वृद्धा से वसूली करने के आरोप में सनिगवां चौकी प्रभारी राजपाल सिंह व जांच अधिकारी अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है। कानपुर : शिकायतकर्ता का  आरोप है कि चौकी इंचार्ज राजपाल सिंह और अरुण कुमार ने बेटी को ढूंढने के लिए गाड़ी में डीजल भरवाने के नाम पर 12 हजार रुपये वसूल लिए। सनिगवां निवासी वृद्धा की किशोर बेटी सात जनवरी को लापता हो गई थी। वृद्धा ने नौ जनवरी को सनिगवां चौकी में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें पांच नामजद (परिचित) और दो अज्ञात को आरोपी बनाया था।  कानपुर में लापता बेटी को ढूंढने के लिए डीजल के नाम पर गरीब दिव्यांग वृद्धा से वसूली करने के आरोप में सनिगवां चौकी प्रभारी राजपाल सिंह व जांच अधिकारी अरुण कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 20 महीनों में अपने धन को दोगुना करने के देने का वादा करने वाले आरोपी को 80 से भी अधिक व्यक्तियों को दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया !!

Image
नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा इकाई की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 20 महीनों में अपने धन को दोगुना करने के देने का वादा करने वाले आरोपी को 80 से भी अधिक व्यक्तियों को दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। हालांकि, पैसे लेने के बाद, उन्होंने कई निवेशकों को पैसा भी नहीं लौटाया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान वनिता अभिजीत पाटिल, 40, अभिजीत मधुकर पाटिल, 42, मुकुंद अशोक पुराणिक, 39, तीनों कमोठे के निवासी हैं और योगेश राजाराम बिलाई, 48, कालांबोली निवासी हैं। निवेश कंपनी से पैसा नहीं मिलने पर करीब 20 निवेशकों ने धोखाधड़ी की शिकायत नवी मुंबई पुलिस से की है।

एक करोड़ से भी ज्यादा नक़ली नोट बनाने वाले अपराधी को पकड़ ने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है !

Image
एक करोड़ से भी ज्यादा नक़ली नोट बनाने वाले अपराधी को पकड़ने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है ! हमारी मीडिया ने ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का हमारी मीडिया के तरफ़ से उनके Crime & Corruption के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की कार्यशैली को लेकर जनता और तमाम मीडिया हाउस काफ़ी प्रभावीत हुवे है।  पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी ने आज से कुछ महीने पहले ही ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 को जॉइंट किया है। उन्होंने अपना पदभार सँभालते ही ठाणे में नकली नोट बनाने वाले अपराधी टीम को 1 करोड़ के नक़ली नोट के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।  इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 सभी अधिकारी तारीफ़े लायक है। विकास जी का बहुत ही कम समय मे उनकी जनता और मीडिया में काफ़ी तारीफ़ मिली है।  ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के सभी अधिकारियों की जनता के बीच का नेटवर्क काफ़ी मजबूत है। हमारी मीडिया के मुख्य संपादक विनोद चव्हाण और महाराष्ट्र प्रदेश के चीफ़ जनसपंर्क अधिकारी सुनील दलवी जी ने ठाणे क्राइम ब्र...