Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Maa

मां बस तू है तू ही तो है, जो मुझे इस दुनिया में लाई है। इस हंसी और रंगीन दुनिया को मैं भी देख सकी यह तेरी ही करिश्माई है !!

  ____मां____ मां की ममता में जहां की खुशियां हैं।  हम खुश और सलामत रहें यही मां की दुआ है। मां तेरी सूरत में भगवान की मूरत दिखाई देती है।  हर लम्हों में मां हमें तुम्हारी दुआओं की जरूरत होती है।  कितनी भी शरारत करती थी मां कभी खफा नहीं होती।  लबों पर हो भी जो कुछ डांट फटकार पर हृदय में ममता भरी होती।  मां तेरी ममता की छांव में पाली बढ़ी अब बड़ी हो गई।  घुटनों के बल चलते-चलते जाने कब खुद के पांव पर खड़ी हो गई।  हर जन्म में मां तेरा ही आंचल तेरी ही गोद मिले।  मां मैं वही करूं तू जो कहे।  हर मुश्किल आसान होता है मां जब तू मेरे साथ होती है।  आखिर मां तो मां होती है।  मैं मीन तू सागर है मां।  तेरे बिना कहां जिंदगानी है मां।  मां बस तू है तू ही तो  है, जो मुझे इस दुनिया में लाई है।  इस हंसी और रंगीन दुनिया को मैं भी देख सकी यह तेरी ही करिश्माई है।  जहां में तेरा साथ जरूर रहे मां। तेरी लाडली तुझसे ना दूर रहे मां।। कड़ी धूप हो जिंदगी तो तू घनी छांव है मां। हमारे हर दर्द पर मरहम लगाने वाली होती है मां।  अं...