बिल्डर के किसी भी पेपर्स पर &"GBR रेजिस्ट्रर" बुक पर जनता "साइन" मत करना.बाद में आपको पछताना ना पड़े !! मुंबई : मुलुंड के अमर नगर में कुछ लोग फर्जी हॉ.सोसायटी बना कर,जनता को बिल्डिंग में मकान दिलाने के नाम पर उनसे उनके घर के मालकाना हक्क के सारे कागद पत्र का ज़ेरोक्स लेकर उनका एक सादे कागद पर और GBR रेजिस्ट्रेर पर साइन ले रहे  है.ऐसी ख़बर हमारे मिडिया को सूत्रों के हवाले से इनफार्मेशन मिली है !! एक अनाधिकृत बिल्डर को जनता से धोखाधड़ी कर के जनता के मालकाना घर के सारे "सारे राइट" SRA प्रोजेक्ट के लिए बिल्डर को बेचा जा रहा है, ऐसी ख़बर हमारी मिडिया के हाथ लेगी है.