___5 जून विश्व पर्यावरण दिवस ___ यह दिवस अत्यंत महत्वपूर्ण दिवस है क्योंकि पर्यावरण को सुधारने हेतु इस दिन पूरा विश्व सामने आई चुनौतियों को हल करने का समाधान ढूंढता है। पर्यावरण दो शब्दों से मिलकर बना है-परी + आवरण,अर्थात जो हमें चारों तरफ से घेरे रहती है। हम सभी जानते हैं की प्रकृति से हम हैं, प्रकृति हमारी संरक्षिका है, हमारी मां है, इसलिए प्रकृति को हमेशा हरा भरा रखना, सुसज्जित रखना कितना आवश्यक है। प्रकृति की सुंदरता ही हमारी सुंदरता है। अगर हमारी प्रकृति सुंदर है तो हम सुंदर हैं--चाहे बात अतः प्रकृति की हो या बाह्य प्रकृति की। जब हम अपनी अतः प्रकृति को सुंदर बनाए रखेंगे तो हमारी बाह्य प्रकृति भी अवश्य सुंदर होगी। आप बात को समझ सकते हैं यह तो मात्र एक संकेत है। अगर हम बात करें बाय प्रकृति की तो हम प्रकृति के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ करेंगे तो कहीं से सुरक्षित नहीं रहेंगे। हम अपनी प्रकृति को जितना ही समृद्ध बनाएंगे उतना ही सुखी रहेंगे। पूरे विश्व में एक साथ प्रतिवर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस मनाया जा...
EXPOSING CORRUPTION News