Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #kunalkamra

सूअर #kunalkamra तु कामयाब तो हो गया चंद पैसे के खातिर भारत देश क़ो बदनाम कर के और उसकी रीति रीवाज़ का मज़ाक बना कर।

नमस्कार मे मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ से संपादक विनोद चव्हाण अपनी क़लम से यह आर्टिकल लिख रहा हूँ !! सूअर #KunalKamra तु कामयाब तो हो गया चंद पैसे के खातिर भारत देश क़ो बदनाम कर के और उसकी रीति रीवाज़ का मज़ाक बना कर।  तेरे से पहले भी भारत देश मे कॉमेडीन कलाकार ने जनता क़ो शिर्फ हँसाया हीं है। तेरी तरह जिस देश का वह लोग नमक खाये लेकिन नमक हराम नहीं बने, जैसा तु नमक हरामी के नाम से पुरे दुनिया जाना जाएगा।  तेरे 2 पीढ़ी भी यही दुःख लेकर जियेगी की कामरा की कर्मो की सज़ा हमें आज तक मिल रही है।  यह भारत देश जब गाँधी क़ो माफ़ नहीं कर रहा आज तक तु कौन से खेत की मुल्ली हो।  #KunalKamra देख़ पीछे जाकर की सलमान, अमीर ख़ान का क्या हाल किया है भारत की जनता ने।  #KunalKamra तु कठ मुल्लों और टुकड़े टुकड़े गैंग का पाला हुवा सूअर हो सकता है।  लेकिन तु कभी सच्चा हिंदुस्तानी बन नहीं पायेगा ऐसी सोच लेकर।

#kunalkamra 2% का भाईजान, तेरी भी माँ, बहन, और पत्नी पर कोई इसी तरह का गंदे जोक्स बनायेगा तो तु भी बोलेगा ना की,यह भी व्यक्ति की बोलने की आजादी है !!

#kunalkamra 2% का भाईजान, तेरी भी माँ, बहन, और पत्नी पर कोई इसी तरह का गंदे जोक्स बनायेगा तो तु भी बोलेगा ना की,यह भी व्यक्ति की बोलने की आजादी है !! आज जो यह सब खड़े होकर आज जो यह सब खड़े होकर #kunalkamra भाईजान क़ो जो कुछ लोग स्पोर्ट करने खड़े है ना।  यही #kunalkamra भाईजान,थोड़े से पैसों खातिर आप की भी माँ बहन, पत्नी पर गंदी सोच लेकर जॉक्स बना कर आप का मन बहला देगा। कार्टूननिस्ट आर. के. लक्ष्मण जी भी थे,जो हमारे देश के सभी प्रधानमंत्री जी पर जनता के विषय क़ो लेकर टिका किया करते थे। लेकिन कभी भी उनके ऊपर किसी ने कोई कार्रवाही नहीं की। यह जो 2% का #kunalkamra भाईजान,के कुछ चमचे चिल्ला रहें ना की व्यक्ति की बोलने आजादी पर हमला हुवा है, उसे मे बताना चाहता हूँ की महाराष्ट्र मे भी मा.बाळासाहेब ठाकरे जी भी कार्टूननिस्ट थे। उनका कोई भी विषय किसी के माँ,बहन,पत्नी, पर नहीं होता था।  उनका विषय जनता के तकलीफ,उनके रोजगार,भुखमरी,क़ानून व्यवस्था के लाहपरवाही के खिलाफ़ कार्टून फ़ोटो बना कर वह हमेशा निषेध किया करते थे। कामरान भाईजान की तरह कुछ पैसों की खातिर अपना ईमान और अपनी इज्जत बेचकर उस पर दाव ल...