Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #Crime #Cover

#Snnehali #Panchal के खिलाफ़ मीडिया में इंटरव्यू देने पर मेरे जान को ख़तरा !! शिकायतकर्ता #संजीविनी का आरोप! !!

  धोकेबाज़ पंचाल मैडम                               !! Press Notes !!  #Snnehali #Panchal के खिलाफ़ मीडिया में इंटरव्यू देने पर मेरे जान को ख़तरा !! संजीवनी !! शिकायतकर्ता संजीविनी का आरोप!!

73.08 करोड़ सड़क निर्माण में गड़बड़ी भ्रष्टाचार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। पत्रकार क़ो मौत घाट उतारा गया था। सारे आरोपी गिरप्तार !!

73.08 करोड़ सड़क निर्माण में गड़बड़ी भ्रष्टाचार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। पत्रकार क़ो मौत घाट उतारा गया था। बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से ही अपने घर से गायब थे।  बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।  इस मामले में पुलिस ने 3 जनवरी को सुरेश चंद्राकर के दो भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर समेत एक सुपरवाइज़र महेंद्र रामटेके को पकड़ा और हैदराबाद से सुरेश चंद्राकर को गिरफ्तार किया था।  नेलसनार कोड़ोली मिरतुर-गंगालूर सड़क को 2010 में 73.08 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी मिली थी। इस सड़क में कथित भ्रष्टाचार को पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने उजागर किया था। बीजापुर। जिले के गंगालूर-मिरतूर सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पुलिस ने पीडब्ल्यूडी के 2 रिटायर्ड ईई और ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी की रात से ही अपने घर से गायब थे।  बाद में उनका शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया।

19 साल की युवती से 23 दरिंदों ने कभी होटल तो कभी कैफे में गैंगरेप किया। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

19 साल की युवती से 23 दरिंदों ने कभी होटल तो कभी कैफे में गैंगरेप किया। 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी विदुश सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। 19 साल की युवती को बहला-फुसलाकर कई होटलों और हुक्का बार में ले जाया गया, जहां  लगभग 7 दिन तक उसके साथ 23 दरिंदों ने कभी होटल तो कभी कैफे में गैंगरेप किया।  उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जिनकी पहचान इस प्रकार है: राज विश्वकर्मा, समीर, आयुष, सोहैल, दानिश, अनमोल, साजिद, जहीर, इमरान, जैब, अमन और राज खान।