हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था !! उसकी भी CBI से जांच करवाने चाहिये !!
हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था।
एक अंग्रेजी अखबार ने हिमांशु रॉय की खुदकुशी पर अपनी रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सुपरकॉप ने कैंसर की वजह से खुदकुशी नहीं की थी। ये बात खुद उस डॉक्टर ने कही है जो हिमांशु रॉय का इलाज कर रहे थे। नासिक के डॉक्टर राज नागरकर ने दावा किया है कि 30 अप्रेल 2018 को ही हिमांशु रॉय का PTE स्कैन हुआ था। इसमें कैंसर का कोई भी अंश नहीं मिला था। डॉक्टर नागरकर का दावा है कि रॉय की बीमारी पहले ही ठीक हो चुकी थी, इसलिए ये कहना ठीक नहीं है कि उन्होंने कैंसर से परेशान होकर खुदकुशी की है।
Comments