सालों से पब्लिक फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया था। जनता के हक्क के फुटपाथ पर से अतिक्रमण को अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने हटाया !!


अतिक्रमण का फ़ोटो

सालों से पब्लिक फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया था।जनता के हक्क के फुटपाथ पर से अतिक्रमण को अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने हटाया !!


अतिक्रमण हटने के बाद का ।


मुलुंड : अमर नगर के बने पब्लिक फुटपाथ पर कुछ दुकानदार अपनी गुड़ागर्दी के बल पर फुटपाथ पर शेंड,स्टॉल, बना कर जनता के हक्क के फुटपाथ पर चलने से जनता को रोका जा रहा था।

जब हमारी मीडिया के व्हाट्सएप नंबर पर स्थानिक जनता की, शिकायत आने लगी तब हमारी मीडिया टीम ने दुकानदार को जनता के हक्क के फुटपाथ पर चलने का अधिकार को समजाने की पूरी कोशिश की थी। 

लेकिन यह दुकानदार सालों से जिस राजनैतिक नेताओ के स्पोर्ट के वज़ह से, जनता के प्रति और उनके हक्क का कोई भी दुकानदार के मन मे सम्मान नही दिख रहा था।

अमर नगर के गणेश मंदिर के बाजू में सीताराम जनरल स्टोर्स के मालिक की हद तो इतनी पार हो गई थी कि मंदिर में भीड़ होने के वज़ह से जनता को बाहेर खड़ा होना पड़ता था। लेकिन यह दुकानदार फुटपाथ पर पेड़ की बड़ी बड़ी कुंडी और स्टॉल रख कर फुटपाथ पर कब्ज़ा कर रखा था। मजबूरन जनता को बीच सड़क पर खड़े होकर मंदिर के दर्शन लेना पड़ रहा था। आज अमर नगर में रिक्शा वालों के वज़ह से जनता को बहुत सारी ट्रैफिक जाम तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। जनता को मजबूरन बीच सड़क के किनारे खड़ा हो कर चलना पड़ रहा है।

T वार्ड के BMC अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने हमारी मीडिया के शिकायत पर सुमोटो लेकर जनता के हक्क के फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त करने की वादा हमारी मीडिया से किया है।

अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी ने सीताराम जनरल स्टोर्स के शेंड को हटाया दिया है। दुकान के मालिक सीताराम पर MRTP Act के तहत लीगल केस भी किया जा रहा है। ताकि आने वाले दिन को यह जो भी दुकानदार जनता के हक्क के फुटपाथ पर कब्ज़ा कर के आज तक जनता से गुंडागर्दी कर रहे थे। उनको आज के बाद जेल भी जाना पड़ सकता है।

बहुत सी जनता ने हमारी मीडिया और T वार्ड के BMC अस्सिटेंट कमिश्नर श्री किशोर गांधी जी को इस कार्यवाही के लिये ध्न्यवाद किया है,व्हाट्सएप पर।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .