एक करोड़ से भी ज्यादा नक़ली नोट बनाने वाले अपराधी को पकड़ ने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है !
एक करोड़ से भी ज्यादा नक़ली नोट बनाने वाले अपराधी को पकड़ने वाले ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया है !
हमारी मीडिया ने ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का हमारी मीडिया के तरफ़ से उनके Crime & Corruption के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की कार्यशैली को लेकर जनता और तमाम मीडिया हाउस काफ़ी प्रभावीत हुवे है।
पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी ने आज से कुछ महीने पहले ही ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 को जॉइंट किया है। उन्होंने अपना पदभार सँभालते ही ठाणे में नकली नोट बनाने वाले अपराधी टीम को 1 करोड़ के नक़ली नोट के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।
इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 सभी अधिकारी तारीफ़े लायक है। विकास जी का बहुत ही कम समय मे उनकी जनता और मीडिया में काफ़ी तारीफ़ मिली है।
ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के सभी अधिकारियों की जनता के बीच का नेटवर्क काफ़ी मजबूत है।
हमारी मीडिया के मुख्य संपादक विनोद चव्हाण और महाराष्ट्र प्रदेश के चीफ़ जनसपंर्क अधिकारी सुनील दलवी जी ने ठाणे क्राइम ब्रांच यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विकास घोडके जी का Crime & Corruption के ख़िलाफ़ लड़ने वाले योद्धा की पहचान कर उनको हमारी मीडिया के तरफ़ से सम्मानित सर्टिफिकेट देकर उनका और उनके टीम का सम्मान पत्र से नवाज़ा है।
Comments