साल 1913 में अंग्रेजों ने लागूड़ नगेसिया को मृत्युदंड की सजा दी थी और उन्हें खौलते तेल में डाल दिया था।108 साल बाद शहीद लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का अंतिम संस्कार !!
MUMBAI CRIME PAGE: साल 1913 में अंग्रेजों ने लागूड़ नगेसिया को मृत्युदंड की सजा दी थी और उन्हें खौलते तेल में डाल दिया था। इसके बाद से शहीद की अस्थियों को अंबिकापुर में एक स्कूल में सुरक्षित रखा गया था। तब से शहीद का अंतिम संस्कार कराने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पहल करते हुए 5 फरवरी 2022 को सामरी में उनका अंतिम संस्कार करवाया।
108 साल बाद शहीद लागुड़ नगेसिया की अस्थियों का अंतिम संस्कार करने के बाद आज विधि विधान से बलरामपुर में सामूहिक भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज के नेतृत्व में ये आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दूर से आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए।
Comments