एक बार फिर से करोड़ो जनता को मूर्ख बनाने और 5G के आने के नाम पर 4G की इंटरनेट स्पीड धीमी कर दी गई है !!
एक बार फिर से करोड़ो जनता को मूर्ख बनाने और 5G के आने के नाम पर 4G की इंटरनेट स्पीड धीमी कर दी गई है !!
एक बार फ़िर से मूर्ख बनने को करोड़ों जनता तैयार !!
2G,3G,4G का स्पीड़ का जनता के बीच के वादे क्या हुआ ?
4G की हालत 3G जैसी हो गई है !! क्योंकि 5G आने वाला है !! यह इंटरनेट मोबाइल कंपनी करोड़ो जनता को मूर्ख बनाती आ रही है !!
जब 2G आने वाला था,तब सारे मोबाइल नेटवर्क कंपनी जनता के बीच इंटरनेट स्पीड़ को लेकर बडे बडे दावे यह करती थी कि 2G आते ही जनता के इंटरनेट स्पीड़ की समस्या दूर हो जाएगी।
2G भी उस समय आ गया। करोड़ो जनता ने 2G सिम इस लिये लिया कि पहले की सिम नॉर्मल सिम है। जनता 2G सिम कार्ड ले लिया।
कुछ साल गुज़र जाने के बाद फ़िर यही मोबाइल नेटवर्क कंपनी मीडिया को मिलाकर यह प्रचार बड़े पैमाने करने लगी अब 2G से भी फ़ास्ट 3G इंटरनेट सेवा आने वाली है।
3G इंटरनेट की स्पीड़ 2G से कईं गुना फ़ास्ट होगी।
2G की स्पीड़ अचानक कम होने लगी। जब 3G का सिम कार्ड करोड़ो जनता लेने लगी तो यह 3G का स्पीड़ बढ़ने लगा।
अचानक सारे करोड़ो जनता 2G को भूल गये। उसके बाद कुछ साल बाद यह मोबाइल नेटवर्क कंपनी फ़िर एक बार मीडिया के माध्यम से जोर शोर से प्रचार करने लगें की अब इंटरनेट की स्पीड़ समस्या खत्म होने जा रही है,क्यों की अब आ रहा है 4G सुविधा जो आप के मोबाइल के नेटवर्क की समस्या हमेशा के लिये दूर कर देगा।
फ़िर कुछ सालों बाद 4G सेवा सुरु हुई। फिर एक बार करोड़ो जनता ने 3G सिम कार्ड बदल कर 4G कार्ड ले लिया।
अब यह आलम है,कुछ दिनों से की अचानक 4G का इंटरनेट स्पीड़ अचानक धीमी गति से चलने लगा है,क्योंकि अब आने वाला है,5G इंटरनेट मोबाईल सेवा।
हम जनता तो असल मे यह मोबाइल नेटवर्क कंपनी के असली गुलाम हो गये है। पैसा जनता का मालिक मोबाइल नेटवर्क कंपनी।
Comments