Now there will be legal action of Mulund police officer against daily drug addicts and drunkards, Tapori type people!! Big legal action is being taken on the complaint of the public !!
अब होंगी रोज़ नशेड़ी और शराबी, टपोरी टाइप के लोगों के खिलाफ़ मुलुंड पुलिस अधिकारी का लीगल एक्शन !!
जनता के शिकायत पर हो रही बड़ी लीगल कार्रवाही !!
मुंबई : मुलुंड (वार्ड क्रमांक -108) के अंतर्गत आने वाले मुलुंड कॉलोनी,साईनाथ वाड़ी,वीर संभाजी मार्ग,भगवती मार्ग,जय भवानी मार्ग, झूलेलाल मनपा मैदान से लगातार स्थानिक जनता की शिकायत आ रही थी की काफ़ी दिनों से इन सभी जगहों पर शराब पिने वालों की और नशेड़ी टाइप के लोगों की दादागिरी कुछ ज्यादा ही बढ़ गईं थी.
मुंबई मुलुंड (वार्ड क्रमांक -108) के वार्ड अध्यक्ष श्री.विट्ठल सातपुते.
यह नशेड़ी लोग लगातार नशा क़र के यहाँ के जनता को बहुत ही ज्यादा परेशान क़र रहे थे.
खास क़र महिलाओ और जवान लड़कियो को रात को घर से बाहर निकलना बहुत ही ज्यादा खतरनाक हो गया था.
यह नशेड़ी लोग ज्यादातर बाहर से ही आकर यहाँ नशा करते हैं.जनता के बीच इनका पूरा आंतक मचा रखा था.
मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक :
श्री.विनोद चव्हाण और
श्री.कांतिलाल कोथिंबरे
श्री.महेश वावले.
ज़ब स्थानिक जनता ने माझं ब्लॉक,माझी जबाबदारी के मुंबई मुलुंड (वार्ड क्रमांक -108) के वार्ड अध्यक्ष श्री. विट्ठल सातपुते जी के पास लिखित मे नशेड़ी लोगों के खिलाफ़ शिकायत लेकर पहुँचे तब श्री. विट्ठल सातपुते जी ने जनता के समस्या की गंभीरता को देखते हुवे तुरंत जनता को लेकर मुलुंड पुलिस चौकी के सीनियर अधिकारी श्री.कांतिलाल कोथिंबरे जी के पास पहुँच क़र जनता की सारी समस्याओं को, डिटल मे पुलिस अधिकारी को समजाया.
मुलुंड पुलिस चौकी के सीनियर अधिकारी श्री.कांतिलाल कोथिंबरे जी ने जनता के समस्याओं को ग़भीरता से लिया, और तुरंत एक पुलिस टीम बना क़र जनता के बीच पहुँचे.
सभी नशेडीओ के पिने वाले पॉइंट को नोट क़र के लिया.
उन्होंने ने जनता के बीच फ़िर से हिम्मत बढ़ाने का पूरा प्रयास किया.
उस समय ख़ुद मुंबई क्राइम पेज़ न्यूज़ के संपादक श्री. विनोद चव्हाण जी की टीम भी मौजूद थी.
हमारी मिडिया ने जनता के समस्याओं से संबधित इनफार्मेशन की कवरेज भी किया.
Comments