आज आप सभी जनता को Mumbai RTO पब्लिक Help Line 8454999999 की पोल खोल बताने जा रहे है । आप जब भी इस नंबर पर कॉल करने की कोशिश करोगें तो यह नंबर रिग होकर कट जाता है। हमारी मीडिया Mumbai Crime Page ने जब इस नंबर की तहकीकात करने की कोशिश की तब हमें पता चला कॉल लग कर कट हो जाता है,यह नंबर की सचाई है।हमनें Mulund RTO के लेडलाईन पर जब अधिकारी को फ़ोन किया तो हमें ही वहा के उलटा सवाल करने लगे कौनसा हेल्पलाइन नंबर की आप बात कर रहे हो।हमने जवाब दिया आप लोगो ने एक बैनर हर जगह लगाया है।जिस मैं साफ शब्दों मैं लिखा है ,की अगर आप को कोई भी रिक्शा वाला भाड़े लेने से मना करता है, या ज्यादा भाड़ा माँगता है। आप बैनर मैं दिये हुवे नंबर हमें शिकायत करे, इस तरह का बैनर लगा कर जनता को दिशाभूल किया जा रहा है।
Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To, Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com
Comments