आज आप सभी जनता को Mumbai RTO पब्लिक Help Line 8454999999 की पोल खोल बताने जा रहे है । आप जब भी इस नंबर पर कॉल करने की कोशिश करोगें तो यह नंबर रिग होकर कट जाता है। हमारी मीडिया Mumbai Crime Page ने जब इस नंबर की तहकीकात करने की कोशिश की तब हमें पता चला कॉल लग कर कट हो जाता है,यह नंबर की सचाई है।हमनें Mulund RTO के लेडलाईन पर जब अधिकारी को फ़ोन किया तो हमें ही वहा के उलटा सवाल करने लगे कौनसा हेल्पलाइन नंबर की आप बात कर रहे हो।हमने जवाब दिया आप लोगो ने एक बैनर हर जगह लगाया है।जिस मैं साफ शब्दों मैं लिखा है ,की अगर आप को कोई भी रिक्शा वाला भाड़े लेने से मना करता है, या ज्यादा भाड़ा माँगता है। आप बैनर मैं दिये हुवे नंबर हमें शिकायत करे, इस तरह का बैनर लगा कर जनता को दिशाभूल किया जा रहा है।
क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता। महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...
Comments