भीमा कोरेगाँव में हुई जातिगत हिंसा देश के हित में नहीं है , यदि देश के नागरिक आपस में इस तरह हिंस्र व्यवहार करेंगे तो देश न सिर्फ़ कमज़ोर हो जाएगा
पूना के पास भीमा कोरेगाँव में शांतिपूर्ण शौर्य दिवस मनाने गये भीम अनुयायियों पर असामाजिक तत्वों ने किये अचानक लाठियों से वार।
सैकडों गाड़ियों को तोड़ा, कईयों को आग के हवाले किया। हिंसा में एक व्यक्ति की जान जाती रही।
इस शर्मनाक घटना की जितनी निंदा की जाये , कम है।
बाबा साहब देश में जातिविहीन समाज चाहते थे। एक ऐसा समाज जिसमें जाति ,धर्म , सम्प्रदाय , रंग , नस्ल , लिंग , क्षेत्र के आधार पर कोई भी भेदभाव न हो , कोई भी शोषण न हो , उत्पीड़न न हो। हर व्यक्ति समान हो , हर व्यक्ति को समान अवसर , समान रोज़गार , समान शिक्षा , समान स्वास्थ्य , समान पोषण , समान मान सम्मान के अधिकार हों। मगर भीमा कोरेगाँव में हुई जातिगत हिंसा देश के हित में नहीं है , यदि देश के नागरिक आपस में इस तरह हिंस्र व्यवहार करेंगे तो देश न सिर्फ़ कमज़ोर हो जाएगा बल्कि देश टूट जाएगा , और इस तरह बाबा साहब का समग्र लोकतंत्र का सपना ध्वस्त हो जाएगा। बाबा साहब ने देश के प्रथम क़ानून और विधि मंत्री रहते हुए देश के हर तबके के हितों को मद्दे नज़र रखते हुए संविधान में सबके लिए मौलिक अधिकारों की अवधारणा की थी और एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार दूसरे व्यक्ति का परम कर्तव्य हो जाता है। यदि हम दूसरे के अधिकारों का सम्मान करेंगे तो दूसरे हमारे अधिकारों का सम्मान करेंगे। और इस तरह हम देश के ज़िम्मेवार नागरिक होने की भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों में आपसी सद्भाव में कमी आएगी।
मैं प्रीता हरित IRS , अपने देश की ज़िम्मेवार नागरिक होने के नाते , अपनी ये नैतिक ज़िम्मेवारी समझती हूँ , कि देश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो , इसके लिए मैं प्रयास करूँ।
साथ ही मैं व्यवस्था से ये माँग करती हूँ कि देश में इस तरह की घटनाओं को होने से रोकें और इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाए , जिससे समस्त देशवासियों को ये संदेश पहुँचे कि देश की क़ानून और व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मैं अपने देश के सभी नागरिकों से ये अपेक्षा करती हूँ कि भारत के लोकतंत्र में हर व्यक्ति की अहम भूमिका है , यदि हर व्यक्ति अपनी अपनी ज़िम्मेदारी उठा ले तो हम लोग न सिर्फ़ देश में शांति और व्यवस्था बना सकेंगे बल्कि देश को विश्व के शिखर पर पहुँचा पाने में भी कामयाब होंगे।
जय भीम जय भारत
प्रीता हरित IRS
राष्ट्रीय अध्यक्ष
बहुजन सम्यक् संगठन
7838050400
सैकडों गाड़ियों को तोड़ा, कईयों को आग के हवाले किया। हिंसा में एक व्यक्ति की जान जाती रही।
इस शर्मनाक घटना की जितनी निंदा की जाये , कम है।
बाबा साहब देश में जातिविहीन समाज चाहते थे। एक ऐसा समाज जिसमें जाति ,धर्म , सम्प्रदाय , रंग , नस्ल , लिंग , क्षेत्र के आधार पर कोई भी भेदभाव न हो , कोई भी शोषण न हो , उत्पीड़न न हो। हर व्यक्ति समान हो , हर व्यक्ति को समान अवसर , समान रोज़गार , समान शिक्षा , समान स्वास्थ्य , समान पोषण , समान मान सम्मान के अधिकार हों। मगर भीमा कोरेगाँव में हुई जातिगत हिंसा देश के हित में नहीं है , यदि देश के नागरिक आपस में इस तरह हिंस्र व्यवहार करेंगे तो देश न सिर्फ़ कमज़ोर हो जाएगा बल्कि देश टूट जाएगा , और इस तरह बाबा साहब का समग्र लोकतंत्र का सपना ध्वस्त हो जाएगा। बाबा साहब ने देश के प्रथम क़ानून और विधि मंत्री रहते हुए देश के हर तबके के हितों को मद्दे नज़र रखते हुए संविधान में सबके लिए मौलिक अधिकारों की अवधारणा की थी और एक व्यक्ति का मौलिक अधिकार दूसरे व्यक्ति का परम कर्तव्य हो जाता है। यदि हम दूसरे के अधिकारों का सम्मान करेंगे तो दूसरे हमारे अधिकारों का सम्मान करेंगे। और इस तरह हम देश के ज़िम्मेवार नागरिक होने की भूमिका निभा सकते हैं। इस तरह की घटनाओं से लोगों में आपसी सद्भाव में कमी आएगी।
मैं प्रीता हरित IRS , अपने देश की ज़िम्मेवार नागरिक होने के नाते , अपनी ये नैतिक ज़िम्मेवारी समझती हूँ , कि देश में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो , इसके लिए मैं प्रयास करूँ।
साथ ही मैं व्यवस्था से ये माँग करती हूँ कि देश में इस तरह की घटनाओं को होने से रोकें और इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाई जाए , जिससे समस्त देशवासियों को ये संदेश पहुँचे कि देश की क़ानून और व्यवस्था के साथ खिलवाड़ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मैं अपने देश के सभी नागरिकों से ये अपेक्षा करती हूँ कि भारत के लोकतंत्र में हर व्यक्ति की अहम भूमिका है , यदि हर व्यक्ति अपनी अपनी ज़िम्मेदारी उठा ले तो हम लोग न सिर्फ़ देश में शांति और व्यवस्था बना सकेंगे बल्कि देश को विश्व के शिखर पर पहुँचा पाने में भी कामयाब होंगे।
जय भीम जय भारत
प्रीता हरित IRS
राष्ट्रीय अध्यक्ष
बहुजन सम्यक् संगठन
7838050400
Comments