Srishti Oasis Palms बिल्डिंग प्रोजेक्ट का निर्माण Bhandup West में किया गया है, सारे नियमों का उलंघन करते हुवे।अगर आप इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट के भांडुप वेस्ट के साइट आकर विजिट करेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि किस कदर इस बिल्डिंग का निर्माण सारे भवन निर्माण विभाग को पैसे के बल पर शायद सारे प्लान अप्रूवल लिया गया होगा । इस बिल्डिंग की सब से बड़ी खामियां यह है,की अगर कल भविष्य में इस बिल्डिंग में आग लगने की घटना होती है,तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने के लिये भी वहां जगह उपलब्ध नहीं है। एक 40 फिड का सिंगल रोड वहां मौजूद है। आज भी उस बिल्डिंग के आसपास सालों से हजारों झोपड़पट्टी वहां बसी है। उन गरीब जनता को भी वहां से आने जाने के लिये बहुत सारी तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है। उस छोटे से रोड पर उस बिल्डिंग में रहने वालों की गाड़ी लगातार आती जाती रहती है। जहाँ जनता को आने जाने के लिये,पहले से ही रोड छोटा पड़ रहा था।उसमें गाड़ी के संख्या लगातार बढ़ने से उस सड़क पर कापी गाड़ी की जाम लगी रहती है। कोई भी इमरजेंसी में एक समय एक भी एबुलेंस भी वहां आ नहीं सकता है। पता नहीं किस आधार पर इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट को बिल्डिंग प्लांनिग विभाग ने भवन निर्माण का परमिशन दे दिया है।
इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट के वज़ह से तानशा पाइप लाइन की 4 पाइप लाइन को भी ख़तरे में डाला जा रहा है। तानशा पाइप लाइन के करीब 40 मीटर के अंदर बिल्डर ने बिल्डिंग बनाने के लिये,बड़े,बड़े खड़े खोद दिये है। कभी भी चारो तानशा पाइप लाइन के नीचे की मिट्टी धस सकती है।अगर ऐसी घटना आगे चल कर घटती भी है,तानशा पाइप की लाखों लीटर पानी पाइप तुड़ने से नीचे के तरफ़ वहां के स्थानिक जनता घर मे पानी भर जायेगा। हजारों लोगों की जाने पानी मे डूब ने से हो सकती है।
हमारी टीम ने इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ “ आपले सरकार “ पर भी शिकायत कर दी है। वक्त आने पर इस बिल्डिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ मा. बॉम्बे हाईकोर्ट का भी सहारा ले सकती है। हमारी मक़सद उन हजारों जनता की जान- मान की सुरक्षा भी करनी है।
जनता से अपील करते है,की आप हमारी न्यूज़ से सहमत है,तो आप अपनी “ राय “जरूर हमारे इस व्हाट्सएप नंबर 7977194366 पर भी शेयर कर सकते है।
बिल्डिंग प्रोजेक्ट पता :
Srishti Oasis Palms
New Rajaram Wadi, Khindipada, Bhandup West, Mumbai, Maharashtra 400078
Comments