इलाज के लिए मरीज को सिर्फ 10 रुपये खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ESIC के देशभर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बेड हैं।
आम लोगों के स्वास्थ्य को लेकर मोदी सरकार ने एक और बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब आम आदमी को भी इम्प्लाई स्टेट इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन यानी ESIC के अस्पतालों में इलाज कराने की अनुमति मिल गई है।
यानी अब कोई भी व्यक्ति ईएसआईसी अस्पतालों में इलाज करा सकेगा। अहम बात ये है कि इलाज के लिए मरीज को सिर्फ 10 रुपये खर्च करने होंगे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में ESIC के देशभर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बेड हैं। इन अस्पतालों में समान्य से लेकर लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है।अभी तक इन अस्पतालों में ईएसआईसी के कवरेज में शामिल लोगों को ही इलाज की सुविधा मिलती थी लेकिन अब सरकार ने इसे आम लोगों के लिए भी खोल दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, हालांकि मरीज के अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत बतौर शुल्क देना होगा।
राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका "राष्ट्रबोध",
मुख्य संपादक- पवन केसवानी
मुख्य संपादक- पवन केसवानी
इसके अलावा मरीज को दवाएं वास्तविक कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे आम लोगों को सस्ती दर पर उच्च स्तरीय इलाज की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मोदी सरकार लगातार बड़े फैसले ले रही है। बीते सितंबर महीने में सरकार ने जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत को लॉन्च किया था।
Comments