जख्मी सैनिक का परिवार के नाम संदेशा💂🏻
===============================
साथी घर जाकर मत कहना,संकेतों में बतला देना ।
यदि हाल मेरी माता पूँछे तो ,जलता दीप बुझा देना।
इतने पर भी वो न समझे तो,दो आँसू तुम छलका देना ।
यदि हाल मेरी बहना पूँछे तो,सूनी कलाई दिखला देना ।
इतने पर भी वो न समझे तो,राखी तोड़ दिखा देना ।
यदि हाल मेरी पत्नी पूँछे तो, मस्तक तुम झुका देना।
इतने पर भी वो न समझे तो,माँग का सिंदूर मिटा देना ।
यदि हाल मेरा पापा पूँछे तो, तुम हाँथों को सहला देना ।
इतने पर भी वे न समझें तो, तुम लाठी तोड़ दिखा देना ।
यदि हाल मेरा बेटा पूँछे तो, उसका सिर तुम सहला देना ।
इतने पर भी वो न समझें तो, उसको सीने से लगा लेना ।
यदि हाल मेरा भाई पूँछे तो, उसको खाली राह दिखा देना।
इतने पर भी वो न समझने तो, तुम सैनिक धम॔ बता देना ।
😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को शत शत नमन,वंदन,अभिनंदन ।
****************************************
जय जवान,जय संविधान
********************
शहीद हुए जवानो के परिवार वालों को जीने का हौसला दे,यही हमारी शुभकामनाएँ हैं
===============================
साथी घर जाकर मत कहना,संकेतों में बतला देना ।
यदि हाल मेरी माता पूँछे तो ,जलता दीप बुझा देना।
इतने पर भी वो न समझे तो,दो आँसू तुम छलका देना ।
यदि हाल मेरी बहना पूँछे तो,सूनी कलाई दिखला देना ।
इतने पर भी वो न समझे तो,राखी तोड़ दिखा देना ।
यदि हाल मेरी पत्नी पूँछे तो, मस्तक तुम झुका देना।
इतने पर भी वो न समझे तो,माँग का सिंदूर मिटा देना ।
यदि हाल मेरा पापा पूँछे तो, तुम हाँथों को सहला देना ।
इतने पर भी वे न समझें तो, तुम लाठी तोड़ दिखा देना ।
यदि हाल मेरा बेटा पूँछे तो, उसका सिर तुम सहला देना ।
इतने पर भी वो न समझें तो, उसको सीने से लगा लेना ।
यदि हाल मेरा भाई पूँछे तो, उसको खाली राह दिखा देना।
इतने पर भी वो न समझने तो, तुम सैनिक धम॔ बता देना ।
😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭😭
आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों को शत शत नमन,वंदन,अभिनंदन ।
****************************************
जय जवान,जय संविधान
********************
शहीद हुए जवानो के परिवार वालों को जीने का हौसला दे,यही हमारी शुभकामनाएँ हैं
Comments