मुंबई। महाराष्ट्र के नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान मुंबई पुलिस के इंतजामों की पोल एक दफा फिर खुल गई है। विधान भवन सभागार में शपथ ग्रहण के दौरान सारे इंतजामों को धता बताते हुए दो जेबतराश घुस गए। यही नहीं उन्होंने चार नेताओं की जेब काट हजारों पैसे निकाल लिए और उनमें से एक भागने में भी सफल हो गया। यह तब हुआ जब पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम का दावा किया था।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के शपथ ग्रहण के दौरान भी एक अनजान आदमी स्टेज पर चला गया था। जब वह उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का प्रयास करने लगा तो सुरक्षा एजेंसियों को पता चला कि वह बिना आमंत्रण और अनुमति के ही सभागार में आ गया था।
इसी गलती से सीख लेते हुए मुंबई पुलिस ने इस दफा खास इंतजाम किए थे। सभागार में प्रवेश के लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई थी। वह भी सात तरह के पास जारी किए गए थे। यही नहीं पुलिस का दावा था कि सीसीटीवी की नजर चप्पे-चप्पे पर थी। ऐसे में जेबतराश अंदर कैसे पहुंचे और उनमें से एक भाग कैसे गया, यह पुलिस अधिकारियों के लिए भी बड़ा सवाल बना हुआ है।
शुक्रवार को हुआ यूं कि जब मंत्री शपथ ग्रहण कर स्टेज से उतर रहे थे तो उनके समर्थक वहां काफी मात्रा में पहुंच रहे थे। इसी भीड़ में दो जेबतराश भी शामिल हो जा रहे थे और नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं की जेब तराश ले रहे थे। इसी बीच एक कार्यकर्ता गणपति पाटिल की नजर एक जेबतराश पर पड़ गई। इसके बाद आरोपी और कार्यकर्ता के बीच में झड़प भी हो गई। इस दौरान हुए हंगामें का फायदा उठाकर दूसरा जेबतराश वहां से फरार हो गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फूटेज आदि खंगाले जा रहे हैं।
Comments