Note- MUMBAI CRIME PAGE NEWS
TO,
Joint
Commissioner of
Police Thane.
Police Commissioner Office, 1st Floor,
Near Kalwa
Bridge,Thane (w) 400601.
शिकायत-कर्ता का
नाम- वैभव रमेश पोळ. पता- गजानन सोसायटी, C-विग, रूम न 201, 2nd माला, दादलानी
रोड, बालकुम पाडा न 1, ठाणे. cell- 9870707530.
1.बिल्डर
का नाम-पता- मे. साईराज डेव्हलपर्स तर्फे- 1. प्रोप्रा. भरत पाडुरंग भोईर. जाणू
निवारा, 2 माला, opp- गजानन सोसायटी, दादलानी रोड, बालकुम पाडा न 1 ठाणे. cell-
9768864968.
2.
दिनेश भोईर पता- जाणू निवारा, 2 माला, opp- गजानन सोसायटी, दादलानी रोड, बालकुम
पाडा न 1 ठाणे
विषय- मेरी बयान को
CRPC 154 के तहत लिया जाय.
संदर्भ-बिल्डर ने
मुझ से पैसे लेकर धोकाधडी किया, और ना मुझे घर दिया ना मेरे पैसे वापस कर रहा है.
SIR,
बिल्डर 1.
प्रोप्रा. भरत पाडुरंग भोईर. ठाणे रह्वाशी ने TMC के तरफ से बिल्डींग-बांधकाम
परमिशन के पेपर दिखाकर मुझे से मकान बुकिग रकम तारीख – 28 Aug 2012. को 5,100,OOO
– पाच लाख दस हजार रुपय मात्र मैने दिया है. मैने पैसे दिये उसका मेरे पास
सबूत है.
2.
दिनेश भोईर, मेरे काम पर जाने के बाद मेरे घर पर जाकर मेरी पत्नी को गाली-गलोज
करता है,और घर का भांडा मांगता है. हमे जो घर दिया है वह दिनेश का ही है. लेकीन
भांडे उसका भरत भोईर ही देता है. जब तक मुझे मेरा हक्क का घर बनाकर देगा,तब तक भरत
ही भांडा देगा इस तरह का करारनामा किया गया था. उस घर मे मुझे भरत ने ही रखा है.
मै दिनेश को मे जाणता नही हु.
आप से नम्र-निवेदन
है, की 1 और 2 इन सदस्य के खिलाफ IPC Act के तहत 406, 420, 34 के तहत मेरी शिकायत को
दर्ज किया जाये.
वैभव रमेश
पोळ.
Comments