12वीं की टॉपर रक्षा गोपाल से
सीबीएसई की बारहवीं के नतीजों में नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाली रक्षा गोपाल ने 99.6 फ़ीसदी अंकों के साथ पूरे देश में टॉप किया है.
रक्षा गोपाल ने 500 में से 498 अंक हासिल किए. दूसरे नंबर पर चंडीगढ़ की भूमि सावंत रहीं, जिन्हें 99.4 फ़ीसदी अंक मिले.
17 वर्षीय रक्षा को तीन विषयों- अंग्रेज़ी, पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में सौ-सौ नंबर मिले हैं. इतिहास और साइकॉलजी में उन्हें 99-99 अंक मिले.
Comments