26 पाकिस्तानी मुंबई से हुए लापता, महाराष्ट्र एटीएस हर होटल हर लॉज में कर रहा है तलाशv
मुंबई पुलिस 26 पाकिस्तानियों के लापता हो जाने के बाद हाई अलर्ट पर है। ये पाकिस्तानी पिछले दो-तीन हफ्ते से लापता हैं। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार गायब पाकिस्तानियों के साथ पिछले 10 साल से जुहू में चाय की दुकान चलाने वाला एक शख्स भी शामिल है। एचटी की रिपोर्ट के अनुसार भारत में आने वाले पाकिस्तानियों के लिए जरूरी सी-फॉर्म में इन सभी ने उन लोगों के बारे में जानकारी नहीं दी थी जिनसे वो मिलने आए थे और जहां वो ठहरे थे। खुफिया एजेंसियों ने जब इन पाकिस्तानियों को तलाश शुरू की तो ये जानकारी सामने आयी।
महाराष्ट्र की एंटी-टेररिज्म स्क्वैड (एटीएस) इन पाकिस्तानियों की तलाश कर रहा है। एटीएस को इन पाकिस्तानियों के लापता होने के बारे में खुफिया एजेंसियों से सुराग मिला। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय एजेंसियों को ये सुराग पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) में मौजूद अपने जासूसों से मिला।
Comments