महाभारत की प्रमुख पात्र द्रौपदी का विवाह अर्जुन से हुआ था लेकिन माता कुंती के अनजाने में दिए आदेश के कारण द्रौपदी को पांचों पांडवों की पत्नी बनकर रहना पड़ा। पौराणिक कथाओं के अनुसार, पांचों पांडवों की पत्नी होने के कारण द्रौपदी बारी-बारी से सभी के साथ सहवास करती और जब वह किसी एक के साथ होती तो दूसरे का कक्ष में प्रवेश वर्जित होता।कक्ष में द्रौपदी के साथ कोई एक पांडव है इसके बारे में जानने के लिए कक्ष में जाने से पहले वह अपनी चरण पादुका को दरवाजे के बाहर उतारकर रख जाता था और दूसरा भाई उन चरण पादुकाओं को देखकर समझ जाता था कि अंदर द्रौपदी अन्य किसी भाई के साथ है। लेकिन कथाओं के अनुसार एक बार द्वार के बाहर एक कुत्ता आ गया और वह अंदर कक्ष में उपस्थित पांडु पुत्र की चरण पादुका उठा कर ले गया।तभी दूसरा भाई कक्ष के बाहर से निकला उसने द्वार के बाहर चरण पादुका न देखकर समझा कि अंदर कोई नहीं है और वह कक्ष में घुस गया। लेकिन जैसे ही वह कक्ष में घुसा तो द्रौपदी के साथ अपने दूसरे भाई को देखकर उसे लज्जा का सामना करना पड़ा। वहीं द्रौपदी को भी अत्यंत शर्म महसूस हुई, जब उसने कहा कि दरवाजे के बाहर चरण पादुका न होने की वजह से उससे ये अपराध हुआ तो सभी ने मिलकर चरण पादुका की खोज की और चरण पादुका जंगल में कुत्ते के पास मिली। कुत्ता चरण पादुका के साथ खेल रहा था, ये देखकर द्रौपदी को अत्यंत क्रोध आया और उसने कुत्तों को श्राप दिया कि उनको सहवास करते समय पूरी दुनिया देखेगी। आज भी कुत्ते द्रौपदी के दिए श्राप का फल भोग रहे हैं।
क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता। महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...
Comments