Our media has opened the secret of 33 year old Nutan Sarswati Hindi High School & Jr. College, Mulund (W) building Unauthorized !
33 साल पुराना अनधिकृत Nutan Sarswati Hindi High School & Jr. College, Mulund (W) बिल्डिंग का राज़ हमारी मीडिया ने खोला !
जागा BMC ! जागा कलेक्टर कार्यालय !
हजारों स्कूली बच्चों की जान ख़तरे में डालकर 7 महीने तक लाहपरवाह T वार्ड asst. Commissiner Kishor Gandhi !
अभी जाकर पत्र लिखा कलेक्टर को उस स्कूल तोड़ने का अर्जी !
आज से कुछ महीने पहले हमारी मीडिया ने मुलुंड के नूतन सरस्वती हायस्कूल के खिलाफ हमनें एक न्यूज कवरेज किया था उनके स्कूल बिल्डिंग बांधकाम के बारे में ।
BMC ने अपना पलढा जाडा यह बताकर की यह स्कूल की ज़मीन मुलुंड कलेक्टर के अंतर्गत आता है।इस वज़ह से उस स्कूल की अनधिकृत बिल्डिंग को तोड़ने का काम कलेक्टर ही करेंगी। हमनें जब लगातार इस केस पर RTI और आपले सरकार की साइट पर शिकायत कर रहे थे। तभी जाकर BMC के अधिकारी नींद में से जागें तभी आननफानन में 8 जाने 2018 को BMC विभाग ने कलेक्टर को पत्र लिखा इस स्कूल बिल्डिंग पर कार्यवाही करने के लिए।
T वार्ड asst. Commissioner गांधी की लाहपरवाही की हद हो गई है,उन्हें पता था की इस स्कूल ज़मीन कलेक्टर के अंतर्गत आता है,तो क्यू 7 महीने तक यह चुप बैठे रहे।यह जानकर भी की कल को कोई बड़ी घटना घटित भी होती तो उसमें हजारो मासूम बच्चों की जाने जा भी सकती है।
कमला कम्पाउंड के 15 लोगों के जीवन जाने के बाद भी BMC या कलेक्टर का कार्यलय अभी तक नींद से जागा नही।ग़लती इनकी भी नही है,हमारे देश का कानून का सम्मान यह लोग क्या हमारे देश के बड़े नेता भी नही करते ।इस वज़ह से आज आये दिन जनता की जाने सस्ती में जा रही है।किसी को किसी की पड़ी नही है।सब बस पैसे कमाने में मस्त है।
हमारी मीडिया ने आज से 7 महीने पहले यह स्कूल की शिकायत की थी BMC में लिखित में । यह बिल्डिंग धोकादायक है।और इसमें पढ़ने वाले बच्चों की जान को ख़तरा कभी भी हो सकता है।लेकिन यह BMC अधिकारी बस अपने में मस्त थे। 7 महीने लगा दिये यह बताने को यह स्कूल बिल्डिंग की जमीन कलेक्टर के अंतर्गत आता है।अब आगे देखना की कलेक्टर साहेब और कब तक इंतेजार करवाते है,कारवाही करने में।
Comments