Marathon Builders की गुंडागर्दी का वीडियो जरूर देखना जनता !

Marathon Builders ने झेवेरी रोड मुलुंड वेस्ट पर एक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा है। नामचीन बिल्डर किस कदर अपने पैसे के ताकत पर सरकारी बाबू को खरेदी कर के अपने बिल्डिंग प्रोजेक्ट का गंदा,मिट्टी वाला पानी मोटर पंप के माध्य्म से जनता के लिये बनाये गये सड़क पर यह चिखल वाला पानी हजारों लीटर के माध्य्म से फेंका जा रहा है। बारिश हो ना हो लेकिन जनता को इस गंदे पानी से रोज अपना शरीर को गंदा करना पड़ रहा है। जब हमारी मीडिया ने यह न्यूज़ कवरेज़ किया तो पता चला कि बिल्डर को किसी भी जनता की फिक्र नहीं है। यह बिल्डर अपने प्रोजेक्ट को बंनाने में मस्त है। “T वार्ड,”  “मुलुंड पो. चौकी के Dcp zone - 7” के यह सरकारी अधिकारी बिल्डर के सामने मौन क्यों है। इसका खुलासा हमारी मीडिया बहुत ही जल्दी जनता के सामने “न्यूज़ कवरेज़” क माध्य्म सेे सब के सामने बहुत जल्दी लाने वाली है।
लेकिन हम एक कॉमन मेन की जो नैतिक ड्यूटी बनती है,की इस अनधिकृत बिल्डर के हरकतों को मुँह तोड़ जवाब सोशल मीडिया में यह न्यूज़ कवरेज़ लिंक को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर के इस बिल्डर को उचित लीगल सज़ा मिल सके यही हम सब की ड्यूटी होंगी।

Comments

Popular posts from this blog

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

न्यूड फोटो देकर सुर्खियों मे आई Sherlyn chopra एक बार फिर से चर्चाओं में .