OBEROI REALTY बिल्डर के खिलाफ मुलुंड पुलिस चौकी, T वार्ड ऑफिस में शिकायत करने के बाद भी खड़ा खोदने काम रात 12 के बाद भी चलता है। यह सब अधिकारी बिल्डर लॉबी के आगे कुछ पैसों के खातिर जनता की इतनी बड़ी समस्या को नजरअंदाज करते हुवे दिख रहे है।
वीर शंभाजी नगर मुलुंड के स्थानिक जनता को बिल्डिंग प्रोजेक्ट के वज़ह से मशीन के शोर,केमिकल के धुंवे के वज़ह से सांस लेने की तकलीफ़, सर में दर्द,घबराहट होना,हाट एटैक,इस तरह की बीमारी का सामान उन लोगों को करना पड़ रहा है।बिल्डर लॉबी के इस अनधिकृत तरीके से सभी जनता परेशान है। विशाल के माता पिता को उसके पहले दिल का दौरा भी आ चुका है। जनता पल पल मरने को मजबूर है।
अगर इस बिल्डर से कोई ख़ुश है,तो वह मुलुंड पुलिस चौकी के बड़े अधिकारी, T वार्ड के बड़े अधिकारी, कलेक्टर के बड़े अधिकारी!
Comments