Skip to main content

Case Filed Against Registrar Judicial of Bombay High Court For Discrimination !

Mumbai: A writ petition has been filed for disciplinary action against Registrar Judicial of Bombay High Court at principle bench of Mumbai. The aggrieved petitioner is media reporter and regularly filing petitions at  Bombay High Court. As per petitioner the Scrutiny committee for party in person is doing partial behaviour  since 2016. As per party in person rule the scrutiny committee has to do interaction with every applicant. The main objective of rule is to comply OS and Appellate side rule by the party in person. The notification have "Competent" clause to grant permission to appear before court without any definition of "COMPETENT". The  officers where using the word "Competent" to reject the application.  The committee members where submitting one line reports to court that the applicant is not competent to assist the court without speaking order. Using the report few judges did not allow the applicants for submission. As per petitioner he is facing linguistic & other discrimination with violation of his fundamental rights since last 1 year. 
The petitioner prayed  that  major disciplinary action against the respondents under Authority to institute proceedings as per  Maharashtra Civil Services (Discipline and Appeal) Rules, 1979. As per petitioner there is violation of article 14 ,15 and 21(Law Of Equality). The matter will be listed soon with Honorable court.Respondents :

1.   A. N. Mare
Registrar Judicial 1
Bombay High Court,
Churchgate Mumbai 400032

2.   V. R. Kachare
Registrar Judicial 2
Bombay High Court,
Churchgate, Mumbai 400032

3.   RM Joshi
Former Registrar Judicial 1
Bombay High Court,
Churchgate Mumbai 400032

4.   Ms Urmila Joshi  Phalke
Former Registrar Judicial 2
Bombay High Court,
Churchgate Mumbai 400032

5.    STATE OF MAHARASHTRA                                    
  HAVING ADDRESS , Mantralaya ,
 Churchgate,  Mumbai 400032

6.    Registrar General
Bombay High Court,
Churchgate Mumbai 400032

7.   The Registrar,
      Supreme Court of India,
Tilak Marg,New Delhi 110 001
8.   Union of India,
Represented by the Secretary,
Department of Law & Justice, Jaisalmer House,
26, Man Singh Road,
New Delhi 110 011.        

   
1.   Secretary to Governor of Maharashtra,
Walkeshwar Road ,
Malabar hill,   Mumbai 400035      

Comments

Popular posts from this blog

पहले सेक्स की कहानी, महिलाओं की जुबानी.

क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता।                                                        महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खु‍शकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहना था कि उसने अपना कौमार्य एक ट्रैम्पोलाइन पर खोया। ट्रैम्पोलाइन वह मजबूत और सख्त कैनवास होता है, जिसे ‍स्प्रिंग के सहारे कि

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 !!

Torrent Power Thane Diva Helpline & Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 बिजली के समस्या के लिये आप Customer Care 24x7 No : 02522677099 / 02522286099 पर अपनी बिजली से सबंधित शिकायत कर सकते है। या Torrent Power ऑफिस जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। या उनके ईमेल id पर भी शिकायत कर सकते हो। To,                            Ass.Manager Torrent Power Ltd चद्ररगन रेसिटेंसी,नियर कल्पतरु जेवर्ल्स,शॉप नंबर-234, दिवा ईस्ट । consumerforum@torrentpower.com connect.ahd@torrentpower.com

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री #एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे #कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से #ठाणे रेलवे पर स्टेशन आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !!

#महाराष्ट्र के मा.मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी,मेरा बेटे कृष्णा चव्हाण #कर्नाटक से ठाणे रेलवे स्टेशन पर आते वक़्त लोकल रेल्वे से उसका एक्सीडेंट में मौत होकर 3 साल गुजर जाने पर भी आज तक इस ग़रीब माता पिता को इंसाफ नही मिला हैं !! आज तक किसी भी रेलवे के तरफ़ से कोई अधिकारी मेरे बेटे के ट्रेन एक्सीडेंट लेकर या कोर्ट केस से संबधित कोई भी इनफार्मेशन मुझे नही दी हैं. मेरे बेटे के मौत को लेकर कोई भी रेलवे डिपार्टमेंट से कानूनी लीगल मदत आज तक नही मिली हैं. #कृष्णा पुनिया चव्हाण को इंसाफ दिलाने के लिए जनता इस न्यूज़ पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और साथ हीं कमेट्स बॉक्स में अपनी राय रखे !!