महाराष्ट्र के अमरावती में 1913 को उनका जन्म हुआ. पूरा नाम था भगवान अभाजी पलव. बाद में उन्हें भगवान,मास्टर भगवान और भगवान दादा के नाम से पुकारा जाता था। उन्होंने साइलेंट फिल्मों के दौर से काम करना शुरू किया. करीब 1931 से और 1996 तक यानी करीब 65 साल सक्रिय रहे. बतौर अभिनेता, निर्देशक, लेखक, निर्माता और अन्य भूमिकाओं में.
Comments