दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 1.76 लाख करोड के 2 जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में बडा फैसला सुनाते हुए मामले में ए राजा और कानिमाजी सहित सभी आरोपियों को बरी किये जाने के समाचार से जिले में भी कांग्रेसी हल्को में खुशियों का माहौल देखा गया । तत्कालीन युपीए सरकार के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी द्वारा बिना किसी आधार पर फैलाऐ जारहे प्रोपेगंडा पर यह एक तमाचा है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस से जुडे लोगों को इस कथित घोटाले में लिप्त होने का जो अनर्गल आरोप लगाया था, माननीय न्यायालय ने तमाम सबुतों के आधार पर उन लोगों को बरी कर भाजपा को झुठा साबित कर दिया है । जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि सत्य हमेशा जितता है, न्यायालय की प्रक्रिया मे देर हे परन्तु अंधेर नही है । डा. विक्रांत भूरिया ने कहा कि सरकार में उच्च पदों पर बैठे लोगों एवं कांग्रेस की तत्कालीन युपीए सरकार पर घोटाले के आरोप कभी सही नही थे यह साबित हो चुके है । भाजपा सरकार द्वारा टु जी मामले मे तत्कालीन कांग्रेस की यूपीए सरकार को झुठे आरोप लगा कर बेवजह बदनाम किया है इससे भाजपा की घृणित मानसिकता उजागर हो चुकी है जो बिना किसी तथ्य के आरोप लगा कर 2014 के लोकसभा चुनाव में अपनी राह आसान की थी । जिला कांग्रेस ने कहा कि भाजपा देश की जनता से माफी मांगे कि भविष्य में बिना किसी तथ्य के किसी भी मामले में कांग्रेस को घेरने का प्रयास नही करें ।उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटृ ने दी ।
क्या मर्द और क्या औरत, सभी की उत्सुकता इस बात को लेकर होती है कि पहली बार सेक्स कैसे हुआ और इसकी अनुभूति कैसी रही। ...हालांकि इस मामले में महिलाओं को लेकर उत्सुकता ज्यादा होती है क्योंकि उनके साथ 'कौमार्य' जैसी विशेषता जुड़ी होती है। दक्षिण एशिया के देशों में तो इसे बहुत अहमियत दी जाती है। इस मामले में पश्चिम के देश बहुत उदार हैं। वहां न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाओं के लिए भी कौमार्य अधिक मायने नहीं रखता। महिला ने कहा- मैं चाहती थी कि एक बार यह भी करके देख लिया जाए और जब तक मैंने सेक्स नहीं किया था तब तो सब कुछ ठीक था। पहली बार सेक्स करते समय मैं बस इतना ही सोच सकी- 'हे भगवान, कितनी खुशकिस्मती की बात है कि मुझे फिर कभी ऐसा नहीं करना पड़ेगा।' उनका यह भी कहना था कि इसमें कोई भी तकलीफ नहीं हुई, लेकिन इसमें कुछ अच्छा भी नहीं था। पहली बार कुछ ठीक नहीं लगा, लेकिन वर्जीनिया की एक महिला का कहन...
Comments