कोरोनो के महामारी के आड़ में कुछ किराणा स्टोर्स और भाजी विक्रता बेच रहे डंबल भाव मे जीवन-आवश्क राशन & भाजी !!
मुलुंड :अमर नगर मुलुंड एल. बी. एस. मार्ग पर बसें कुछ किराणा स्टोर्स और भाजी विक्रता की शिकायत लगातार हमारी मीडिया को मिल रही है। कुछ किराणा स्टोर्स के मालिक और भाजी विक्रता जीवनआवश्क राशन & भाजी की क़ीमत को मनमाना ढंग से बढ़ाकर जनता को बेच रहे है। ख़ासकर पामोलीन तेल,जिसकी क़ीमत 70/ रुपये है। वही पामोलीन तेल को 90/ से लेकर 100/ रुपये में बेच रहे है। इसी तरह कुछ भाजी विक्रता भी भाव बड़ा कर सब्जी बेच रहे है। ऐसी इन्फॉर्मेशन जनता से मिल रही है।
हमारी मीडिया के तरफ़ से जनता से अपील करती है,की आप के साथ भी कोई किराणा स्टोर्स के मालिक & भाजी विक्रता,जीवनआवश्क राशन & भाजी का भांव डबल भांव से बेचते पाते है,तो उनका नाम और पता, & वीडियो, बना कर हमारे इस व्हाट्सएप नंबर 9702269504 भेज सकते है। उन अनधिकृत विक्रता के साथ आने वाले समय के भीतर लीगल करवाही करने में हमारी मिडीया आप जनता के जनहित के लिये,हमेशा खड़ी रहेंगी।
Comments