Haroon Shaikh के ख़िलाफ़ 10 लोगों ने किया 420 का कोर्ट केस !! Haroon Shaikh को भारी पड़ सकता है,एक बार मे 10 जमानत करना !!
Haroon Shaikh के ख़िलाफ़ 10 लोगों ने किया 420 का कोर्ट केस !! Haroon Shaikh को भारी पड़ सकता है,एक बार मे 10 जमानत करना !!
जनता के हक्क के 150 करोड़ से ज्यादा पैसे को हड़पने वाला आरोपी
Haroon Shaikh
Mumbai Crime Page की मीडिया टीम ने अभी तक लगातार Haroon Shaikh & Mount Mary Unban Co-operative Credit Society Ltd. के ख़िलाफ़ समय समय पर न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म उसकी धोकाधड़ी के ख़िलाफ़ जनता की आवाज़ बन कर जनता के साथ हमेशा खड़ी रही है।
Haroon Shaikh & Others ने जनता को उनके मेहनत के पैसे को डबल कर के देने के आड़ में जनता के विश्ववास को तोड़ा है। जनता ने जब हमारी मीडिया को इस केस में हमारी लीगल मदत माँगी, तब हमनें हमारी मीडिया के लिए काम करने वाले लीगल टीम के माध्य्म से Haroon Shaikh & Others के ख़िलाफ़ एक प्लान बनाया की हम इस केस में कोर्ट की मदत लेंगे।
11 मार्च 2020 को कोर्ट नंबर 57 में इन सभी धोकेबाज बैंक के डायरेक्टर,1) Haroon Shaikh,2) Mukesh More.3) Nilofar Shaikh,के खिलाफ 420 केस दर्ज कर दिया गया है।
420 के केस में जनता के पास एक ही और आखरी विकल्प,बस कोर्ट का रास्ता रह जाता है। आज भी जनता को 420 के केस में कोर्ट से ही सही में इंसाफ मिल रहा है। कोर्ट के वज़ह से जनता का पैसा आज भी सेफ़ है। जब तक इस देश मे क़ानून व्यवस्था है,तब तक जनता को डरने की कोई जरूरत नही है।
हम जनता से अपील करते है,की हमारी टीम ने Haroon Shaikh & Others के ख़िलाफ़ जो 10 लोगों को खड़ा किया है,आप भी अपने हक्क के पैसे को कोर्ट के माध्य्म से वापस लाने के लिये, इस केस में खड़े हो सकते है। सुरुवात यह 10 लोगों ने कर दी है।
मिलकर और एकता के साथ, Haroon Shaikh & Others के ख़िलाफ़ लीगल फाइट करनी की आप की बारी है।
आप Haroon Shaikh & Others के खिलाफ़ इस केस में शामिल होकर अपना पैसा वापस लाना चाहते हो,हम आपकी पूरी लीगल मदत करेंगे।
हमारी मीडिया टीम से सपंर्क करने के लिये इस नंबर पर कॉल करें : 7977194366 / 9702269504
Comments