मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड
21 दिन हो गये उद्घाटन कर के पब्लिक गार्डन का !!
कब नींद से जागोगे !! हमारे सरकारी बाबू !!
21 Feb 2021 को मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड पर खिड़ीपाड़ा और अमर नगर के सड़क के किनारे पर लाखों रुपये जनता के हक्क की कमाई के टैक्स से पब्लिक गार्डन बनाया गया है।
बड़ी धूमधाम से वहां की नगर सेविका दीपालीताई गोसामी जी ने उसका उद्घाटन किया था। यह छोटे से गार्डन को जनता के लिये 21 तारीख़ ही से खुला रखना चाहिये था।
लेकिन जनता को कौन पूछता है,उसका यह एक उदाहरण मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड का गार्डन सब से अच्छा उदाहरण है।आज 21 दिन गुज़र जाने के बाद भी यह गार्डन जनता के लिये खुला नही किया गया है।
पैसा जनता के हक्क के टैक्स का और उद्घाटन नेताओं के हाथ से और जनता की कोई भी फिक्र करने वाला नहीं।
हमारी मीडिया के न्यूज़ कवरेज़ के माध्य्म से मा.मुख्यमंत्री उद्धव जी तक यह न्यूज़ पहुचाने काम जनता और हमारी टीम करेंगी, ताकि यह गार्डन जनता के लिये कब तक खोला जायेगा ?
यह न्यूज़ ज्यादा से ज्यादा जनता व्हाट्सएप और FB पर शेयर कर के इन सरकारी अधिकारियों को नींद से जगाने का हम लोगों की ड्यूटी और फ़र्ज बनता है ।
!! जनहित में जारी !!
Mumbai Crime Page News
Comments