1 . 1000 हजार करोड का ICICI PRUDENTIAL LIFE घोटाला उजागर
2.160 करोड का KDMC घोटाला उजागर
3. आरटीआई से खुलासा 5 मिनट की फिल्म पर खर्चे थे डेढ़
करोड़ बसपा सरकार ने.
4. भाडूप रेल्वे.पोलीस के सामने
अनधिकृत लॉटरी का खुलासा.
5.तानसा पाईप
लाईन के १० मिटर के भीतर बेघर १८०० सो मकान मालीक के
लिए सरकार से लढाई चालू है.
6. 150 करोड़ का घोटाला बदलापुर में
http://www.mumbaicrimepage.com/2013/04/150.html
7. RTI के बारे में लोगो को नियम – दिशा का
क्लास लेना.
8. वाटर माफिया का करोडो धदा का उजागर
किया.
9. अनधिकृत बिल्डर
का बाधकाम रुका कर बिल्डर का करोडो रुपयो का धंदा बंद करवाया.
10.घर फोडी या चोर के बारे मै पोलिस
को जानकारी देना.
11.मायावती के शासन में दलित महापुरुषों की याद में लखनऊ व नोएडा में बने स्मारकों में 14 अरब 88 करोड़ का घोटाला उजागर लगातार न्यूज के माध्याम से किया.
12.आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल रेलवे के सीएसटी और दादर स्टेशन पर कुल स्टॉल्स केलाइसेंस 2009-10 में खत्म हो गए थे। इसके बाद भी 2012 तक ये स्टॉल्स चलते रहे। इस दौरान इन स्टॉल्स नेबिना फीस चुकाए मोटी कमाई की। जब इन्हें हटाया गया , तब भी इनसे बकाया फीस की कोई वसूली नहीं कीगई। इस पूरे घोटाले में रेलवे को तकरीबन 95 लाख 95 हजार 548 रुपये का नुकसान हुआ है , जबकि रेलवे इसेसिर्फ 40 लाख 3 हजार 942 रुपये का नुकसान बता रहा है। इस न्यूज को लगातार चलाते रहे.
13.आम आदमी पार्टी के प्रशांत भूषण ने सीएजी के रूप में शर्मा की नियुक्ति को अवैध एवं असंवैधानिक करार दिया है. link...http://www.mumbaicrimepage.com/2013/05/blog-post_24.html इस न्यूज को FACE-BOOK और TWITTER के माध्यम से लाखो जनता तक पहुंचाया.
१४. 14 अरब 88 करोड़ माया के मंत्री-अफसर हजम कर गए
लखनऊ,.... उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एनके मेहरोत्रा ने मायावती के शासन में दलित महापुरुषों की याद में लखनऊ व नोएडा में बने स्मारकों में 14 अरब 88 करोड़ का घोटाला उजागर किया है। इसके लिए दो तत्कालीन मंत्रियों समेत 199 को जिम्मेदार पाया गया है। पूर्व मंत्रियों नसीमुद्दीन, बाबू ंिसह कुशवाहा और 15 इंजीनियरों, एक भू-वैज्ञानिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराकर विवेचना और अन्य के खिलाफ विवेचना के बाद एफआइआर की संस्तुति की है।.
१५.गर्व है मुझे भारत के इस सपूत पर, भगवान सोलंकीजी आप को मेरा सलाम .संपादक.इस न्यूज को FACE-BOOK और TWITTER के माध्यम से लाखो जनता तक पहुंचाया. link..http://www.mumbaicrimepage.com/2013/05/blog-post_5484.html
१६."आप" कार्यकर्ता "अर्चना शर्मा " की लू लगने से दुखद मौत.
इस न्यूज को FACE-BOOK और TWITTER के माध्यम से लाखो जनता तक पहुंचाया. link..http://www.mumbaicrimepage.com/2013/05/blog-post_7829.html
१७.कल्याण स्टेशनातील घटना.
संवाददाता /चिराग. कल्याण....एखादा अपघात घडल्यास पोलिस येतील या आशेवर लोक असतात , मात्र कल्याण स्टेशनात सोमवारी घडलेल्या घटनेनंतर लोकांचा पोलिसांवरील विश्वास उडू शकेल . लोकलखाली आलेल्या प्रवाशाला वाचविण्यासाठी प्रयत्न करण्याऐवजी पोलिस हमाल येण्याची वाट बघत बसले . अखेर प्रवेशांनीच अपघातग्रस्त व्यक्तीला ट्रॅकवर उतरून बाहेर काढले आणि उपचारांसाठी रुग्णालयात हलवले .
इस न्यूज को FACE-BOOK और TWITTER के माध्यम से लाखो जनता तक पहुंचाया. link. http://www.mumbaicrimepage.com/2013/05/blog-post_8691.html
१८. I R C T C पर 10 लाख रुपए का यह जुर्माना कन्जयूमर फोरम ने एमआरपी से अधिक कीमत वसूलने के लिए लगाया.
इस न्यूज को FACE-BOOK और TWITTER के माध्यम से लाखो जनता तक पहुंचाया. link. http://www.mumbaicrimepage.com/2013/05/i-r-c-t-c-10.html
१९.मूक-बधिर छात्राएं के साथ करते थे रेप नेता और ऑफीसर.
जयपुर.... बालिका गृह में मूक-बधिर छात्राओं से रेप मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जांच में पता चला है कि इन्हें कई राजनेताओं और अफसरों के पास भी भेजा जाता था। इसके अलावा आठ और छात्राओं की भी अस्मत लूटी गई।
Comments