नई दिल्ली। लगता है कि रेप और अपहरण के फर्जी मामलों से अब कोर्ट भी परेशान हो गई है। इस कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि फर्जी मामलों के कारण असली मामलों में अपराध की गंभीरता कम हो जाती है। दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने रेप के एक फर्जी मामले में सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी दी और आरोपी को रिहा कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि लडकी अपनी मर्जी से जब प्रेमी के साथ गई थी तो इसे रेप कैसे माना जा सकता है। कोर्ट ने माना कि परिजनों के डर से लडकी ने रेप और अपहरण का फर्जी मामला दर्ज करवाया है। मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पहले लडकी अपनी इच्छा से प्रेमी संग चली जाती हैं, दोनों शारीरिक संबंध बना लेते हैं। लेकिन, जब घर लौटकर आती है तो परिजनों की फटकार से बचने के लिए रेप और अपहरण की झूठी कहानी तैयार कर लेती है। ऎसे फर्जी मामलों का असर असली मामलों पर भी पडता है।
कोर्ट ने सबूत और बयानों के आधार पर लडके को बरी कर दिया है।
गौर हैं कि युवक पर उसकी साली से रेप और अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। यह मामला उस समय का है जब उसकी पत्नी प्रेगनेंट थी और देखभाल के लिए साली आई हुई थी। फिर 2008 में वह अपनी साली को लेकर जम्मू चला गया और शादी कर ली। इस दौरान शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन, जब लडकी वापस आई तो उसने रेप और अपहरण का झूठा मामला दर्ज करवा दिया। कोर्ट ने माना है कि ऎसा लडकी ने परिजनों की डाट फटकार से बचने के लिए किया है।
कोर्ट ने कहा कि लडकी अपनी मर्जी से जब प्रेमी के साथ गई थी तो इसे रेप कैसे माना जा सकता है। कोर्ट ने माना कि परिजनों के डर से लडकी ने रेप और अपहरण का फर्जी मामला दर्ज करवाया है। मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पहले लडकी अपनी इच्छा से प्रेमी संग चली जाती हैं, दोनों शारीरिक संबंध बना लेते हैं। लेकिन, जब घर लौटकर आती है तो परिजनों की फटकार से बचने के लिए रेप और अपहरण की झूठी कहानी तैयार कर लेती है। ऎसे फर्जी मामलों का असर असली मामलों पर भी पडता है।
कोर्ट ने सबूत और बयानों के आधार पर लडके को बरी कर दिया है।
गौर हैं कि युवक पर उसकी साली से रेप और अपहरण का मामला दर्ज हुआ था। यह मामला उस समय का है जब उसकी पत्नी प्रेगनेंट थी और देखभाल के लिए साली आई हुई थी। फिर 2008 में वह अपनी साली को लेकर जम्मू चला गया और शादी कर ली। इस दौरान शारीरिक संबंध भी बने। लेकिन, जब लडकी वापस आई तो उसने रेप और अपहरण का झूठा मामला दर्ज करवा दिया। कोर्ट ने माना है कि ऎसा लडकी ने परिजनों की डाट फटकार से बचने के लिए किया है।
Comments