मेरठ ... दो सहेलियों की मोहब्बत आखिर मौत के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई। दोनों एक-दूसरे की हमकदम बन गईं और साथ रहने लगीं। परिजनों ने विरोध किया तो क्षुब्ध होकर दोनों सहेलियों ने सल्फास का सेवन कर लिया। घर जाने के बाद दोनों की हालत बिगड़ी तो आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान एक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत में सुधार है।
भावनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों की रहने वाली दो युवतियों के बीच समलैंगिक संबंध थे। एक युवती क्षेत्र के ही इंटर कालेज की छात्र है, जबकि दूसरी ने पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस के मुताबिक, मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसम खाकर एक दूसरे का हाथ थाम लिया। शादी रचाने के बाद दोनों एक दूसरे के घर बारी- बारी रहने लगी थी। मंगलवार को एक युवती 15 दिनों में अपने गांव लौटी तो परिजनों ने सख्त विरोध जताते हुए मिलने-जुलने पर पाबंदी लगा दी। एसओ विंध्याचल तिवारी ने बताया कि मंगलवार को दोनों एक बाग में पहुंच गई और सल्फास खा लिया।
वहां से दोनों अपने-अपने घर लौट गई। यह बाग दोनों गांवों के बीच में पड़ता है। हालत बिगड़ने पर एक को निजी चिकित्सालय और दूसरी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। निजी चिकित्सालय में युवती के बयान लेने एसडीएम राम भरत तिवारी और एसआइ भावनपुर पहुंचे। डाक्टर ने बयान लेने की इजाजत नहीं दी। उपचार के दौरान एक युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।
दोनों गांवों ने ओढ़ी खामोशी की चादर
दो युवतियों के समलैंगिक विवाह की कहानी के बाद एक की मौत हो जाने के पूरे मामले पर दोनों के गांववालों ने खामोशी की चादर ओढ़ ली है। लोग नुक्कड़ और गलियारों में जिक्त्र तो करते रहे, पर मीडिया व पुलिस से पूरे मामले को छिपाने की कोशिश कर रहे थे। युवती की मौत के बाद अंतिम संस्कार में भी देरी नहीं लगाई गई। एसओ और एसीएम ने बताया कि अस्पताल में पहुंचने के समय युवती जिंदा थी, लेकिन डाक्टर ने उसके बयान लेने से इन्कार कर दिया। कुछ देर बाद पता चला कि युवती की मौत हो गई। गांव के लोगों में यह भी चर्चा थी कि दोनों सहेलियों ने जहर खाते वक्त कहा कि साथ जिंदा नहीं रह सकते, लेकिन मर तो सकते हैं।
एक युवती की जहर खाने से मौत हुई है। उसके बयान नहीं हो सकें। परिजनों ने बिना बताए ही अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं दूसरी युवती के जहर खाने की सूचना मिली है।
-विंध्याचल तिवारी, एसओ भावनपुर।
युवती की जहर खाने से मौत हुई है। बयान दर्ज न हो पाने के कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाए। गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। बिना बताए ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
- रामभरत तिवारी, एसीएम।
Comments