Tansa pipeline slum demolition resumes मुंबई तानसा पाईपलाईन की सुरक्षा दिवार के नाम पर करोडो रुपये हजम कर गये, मनपा-अधिकारी.
- मुंबई तानसा पाईपलाईन की सुरक्षा दिवार के नाम पर करोडो रुपये हजम कर गये, मनपा-अधिकारी.
- मुंबई...करोडो मुंबईकर की प्यास बुजाने वाली तानसा पाईप लाईन की सुरक्षा दिवार के नाम पर करोडो रुपयो का फंड मनपा अधिकारी के आपसी मिलीभगत से जपंत कर गये. और मुंबई के चार विभागो से 25000 परिवार को घर से बेघर कर दिया है. तानसा-पाईप लाईन चारो विभागो मै बिछांई गई है. यह पाईप-लाईन 150 साल पुरानी है, इसकी मरम्मत और सुरक्षा दिवार के लिये हर एक विभाग को 180 करोड का फंड दिया गया था. इसकी सुरक्षा के लिये 2009 को एक जनहित याचिका भी मा. बॉम्बे हायकोर्ट मै दायार की गई थी. जिसमे इसकी मरम्मत और सुरक्षा दिवार होने की मांग कि थी. मनपा ने भी अपनी रिपोट मै हर एक विभाग मै 10 मीटर दायरे मे आनेवाले मकान को हटाये जाने कि मांग कि थी. मा. बॉम्बे हायकोर्ट ने जनहित मै फैसला दिया, कि हर एक विभाग मै 10 मीटर दायरे मे आनेवाले मकान को हटाये जाये और नियम 1 जाने. 1995 से 2000 तक मकान को SRA के तहत मकान सेफ रखे और उन्हे उचित जगह दिया जाये. और उचित सुरक्षा दिवार बनाया जाये. मनपा अधिकारीने मा. बॉम्बे हायकोर्ट ने जो निर्देस दिये थे, उसका भी पालन नही किया. और पूरे मुंबई मै 25000 परिवार को तानसा पाईप कि सुरक्षा दिवार के नाम पर (अपात्र) करार करके घर से बेघर कर दिया गया है. इन 25000 परिवार का दोष बस इतना ही था कि उन्होने यह मकान 95 / 2000 साल के वास्तव वाले मकान मालिक से खंरेदी की थी. जो की नियम-अनुसार (पात्र ) मकान है. मुंबई के 25000 परिवार के हक्क का मकान भी मनपा अधिकारीयो ने चपंत करके म्हाडा के दलाल के माध्यम से दुसरो लोगो को घर 4 से 5 लाख मै बेंच भी डाले. साल 2014 तक भी कोई तक भी कोई सुरक्षा दिवार का नामो-निशान भी नही है. जो तानसा पाईपलाईन की सुरक्षा की जनहित याचिका का डालने वाली और पाईपलाईन की सुरक्षा की दावा ठोकने वाली संस्था अभी चूप क्यू है ? जब हमारी टीम को लोगो की शिकायत मिली तो पता चला कि यह एक बहुत बडा ही घोटाला हुआ है. मुंबई क्राईम पेज न्यूज टीम ने मा. बॉम्बे हायकोर्ट मै मनपा के खिलाफ एक जनहित याचिका ( PIL ) दायर की है. अब हमें देखना की मा. बॉम्बे हायकोर्ट, मुंबई के 25000 परिवार कब तक इंसाफ देती है ? और कब तक करोडो मुंबईकर को तानसा पाईपलाईन की सुरक्षा ?
Comments