ukrainian premier league dynamo kiev vs dnipro match result news in एक धक्के ने बिगाड़ा खेल, करने गए थे गोल और पड़ गए जान के लाले .
कीव. खेल के मुकाबले में हमेशा प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को पटकनी देने की कोशिश में ही लगे रहते हैं, लेकिन यूक्रेन फुटबॉल लीग में खेल भावना का जबरदस्त नजारा देखने को मिला, जब एक खिलाड़ी ने विपक्षी कप्तान को मौत के मुंह से बचा लिया। निप्रोपेट्कोवस्क व डायनेमो कीव क्लब के बीच मैच चल रहा था। 22वें मिनट में निप्रोपेट्कोवसक के गोलकीपर डेनिस बोइको डायनमो के आक्रमण का बचाव कर रहे थे। डेनिस गेंद पकड़ते समय ऊपर उछले। इसी दौरान वे डायनमो के कप्तान ओलेग हुसेव से टकरा गए।
हुसेव के जबड़े पर जबरदस्त चोट लगी और उनकी जीभ अंदर की तरफ मुड़ गई, जिससे सांस लेने में रुकावट पैदा हो गई। हुसेव अचेत होकर वहीं गिर पड़े। निप्रोपेट्कोवस्क के जाबा कानकावा तुरंत हुसेव की तरफ दौड़े और स्थिति संभाली। उन्हें हुसेव के जबड़े में हाथ देकर जीभ को सही किया। इसके बाद हुसेव सांस लेने लगे। कुछ क्षणों बाद ही बाकी खिलाड़ी भी वहां पहुंच गए और मेडिकल स्टाफ भी आ गया।
अस्पताल से वापस स्टेडियम लौटे
मेडिकल स्टाफ तुरंत हुसेव को अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज किया गया। हालांकि, हुसेव ने अस्पताल में भर्ती होने से मना कर दिया और कुछ समय बाद वापस स्टेडियम लौट आए। चिकित्सकों ने बताया कि मैदान पर टक्कर के दौरान हुसेव का एक दांत टूट गया था और जबड़े में भी चोट आई थी, जिसके कारण जीभ पीछे की तरफ मुड़ गई और सांस बंद होने लगी थी। यदि जाबा तुरंत मदद नहीं करते, तो हुसेव की जान भी जा सकती थी। जाबा की टीम ने यह मैच 2-0 से जीता।
Comments