दस साल की उम्र में इस भारतीय लड़के ने यूएस में मचाया धमाल
लॉस एंजलिस। महज दस साल की उम्र में हाईस्कूल का डिप्लोमा हासिल करना एक चमत्कार की तरह है। घर पर पढ़ने वाले भारतीय मूल के एक प्रतिभाशाली बालक ने अमेरिका में सबसे कम उम्र में ये कर दिखाया है। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो निवासी तनिष्क अब्राहम को रविवार को कैलिफोर्निया ऑटो म्यूजियम में आयोजित एक निजी समारोह में हाईस्कूल का डिप्लोमा प्रदान किया गया। सात साल की उम्र से घर पर पढ़ने वाले अब्राहम ने मार्च में राज्य परीक्षा को उत्तीर्ण किया जिसमें प्रमाणित हुआ कि वह डिप्लोमा हासिल करने के लिए उपयुक्त शैक्षिक मानकों को पूरा करता है।
राष्ट्रपति पद की महत्वाकांक्षा रखने वाले अब्राहम ने एक न्यूज चैनल से से कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत की और मैं बहुत खुश हूं कि मैंने अंततोगत्वा हाईस्कूल का डिप्लोमा हासिल कर लिया।' अब्राहम का कहना है कि उसे किंडरगार्टन में ही इस बात का अहसास हो गया था कि उसमें कुछ खास है।
Comments