Approval Process for Real
Estate Projects in
Maharashtra (Mumbai)
क्या आपकी BUILDING
PROJECT AUTHORIZE है ?
आपकी
जिंदगी-भर की मेहनत की पुंजी से आप एक सपनो का एक मकान खरीदते हो, लेकिन जब पता
चलता की जो मकान अपने खरीदा गया, वह AUTHORIZE नही है.
मानो जैसे पैर के निचे-से जमीन ही निकल गई हो, आज जिस तरह से बिल्डर-लॉबी लोगो को
बहुत ही सस्ते प्राईज मे मकान बना कर बेंच देते है. सस्ते प्राईज के चक्कर मे लोग
बिल्डर के जाल मै फंस जाते हे, और अपना सपनो के मकान को मनपा द्वारा तोडते हुये
देखते ही रह जाते है. मनपा,और कोर्ट, द्वारा AUTHORISE होने का
सबुत मागें जाते है. लोगो के पास AUTHORISE होने का कोई भी सबूत नही होता है. इस धोखादडी को रोकने काम
MUMBAI CRIME PAGE NEWS की टीम ने उठाई है. CAMPA COLA मै रहनेवालो की हालत हम
सबने अपनी आंखो से देखं चूकें है. हमारी टीम ने सीधे बिल्डर से संपर्क करके उनसे
ही AUTHORISE बिल्डींग होने के सारे कागजाद ON-LINE
करने की अपील करेगे. जो भी बिल्डर अपना AUTHORISE होने का सारे कागद-पत्र नही देखाता है.उसके बारे मे हम
अपने NEWS मे उनके खिलाफ प्रचार करेगे. लोगोमे जागरूकता लायेगे.ताकी जनता के साथ
बिल्डर धोखादडी ना कर सके. हमने नीचे दिये हुये बिल्डर से पूछ रहे है.
क्या आपकी BUILDING PROJECT के पास यह Certificate है ?
1.
Ownership Certificate 7/12
2.
Building Layout Approval (BMC)
3.
Non-Agriculture (NA) permission
4.
Submit
structural plans approved by a structural engineer to the BMC (Municipal)
5.
Obtain
NOC from the Storm Water and Drain Department (Municipal)
6.
Electric
substation NOC For all substation Transformers in building (Ele- Service
Provider)
7.
Obtain a
"no-objection certificate" NOC from the Chief Fire Officer
(Municipal)
mumbaicrimepage@gmail.com
Comments